इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर शहर (Indore) में लगातार क्राइम के और सुसाइड के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। अभी हाल ही में एक सुसाइड का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इंदौर में एक युवक को उसके घर वालों ने शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए तो उसने आत्महत्या कर ली। ये युवक एक रिक्शा चालक था। उसने जहर खा कर आत्महत्या कर लिया। उस युवक का नाम रोहित चौहान था। वह मात्र 26 साल का था।
कहा जा रहा है कि वह शराब पीने का आदी था। ऐसे में जब उसे शराब नहीं मिल पाई और घर वालों ने उसके लिए पैसे नहीं दिए तो उसने खुद को खत्म करने का फैसला लिया। जब इस मामले के बारे में पुलिस को खबर लगी तो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। ये मामला इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र का है। यहां का रहने वाला रोहित चौहान ऑटो चलाता था।
Indore के 90 स्कूलों की मान्यता का प्रकरण उलझा, अधर में 5वीं-8वीं के बच्चों का भविष्य
जब पुलिस से इस मामले के बारे में पूछा गया तो पुलिस ने बताया कि 114 खातीपुरा का रहने वाला रोहित चौहान ने जहरीला पदार्थ खा कर खुदखुशी कर ली। जिसके बाद बॉम्बे हॉस्पिटल में उसको भर्ती किया गया था। लेकिन इलाज के दौरान उसको मौत हो गई। पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है। उसके बाद ही सभी जानकारी सामने आ पाएगी। एक परिजन ने बताया कि रोहित बहुत ज्यादा दारू पीता था और दारू के चक्कर में उसने खुदखुशी की।