इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर शहर (Indore) में लगातार क्राइम के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। रोजाना किसी ना किसी घटना की ख़बरें सामने आ रही है। अभी एक और नया मामला सामने आया है। दरअसल, इंदौर में एक युवक ने पहले तो लड़की से मंदिर में शादी कर ली लेकिन बाद में उसे छोड़ कर चला गया। इस मामले में महिला थाना पुलिस बताया है कि एक नवविवाहिता द्वारा ये शिकायत की गई है कि उसके पति सहित सास-ससुर द्वारा दहेज़ के किया प्रताड़ित किया जा रहा है। ऐसे में इसको लेकर केस भी दर्ज किया गया।
Indore : सत्यसांई चौराहे पर लगी आईबस में भीषण आग, मची भगदड़
दरअसल, दो साल पहले महिला ने लव मेर्रिज की थी। ऐसे में ये शादी मंदिर में हुई थी। लेकिन शादी के बाद पति छोड़ कर चला गया। उसके बाद जब उससे साथ रहने के लिए परिवार वालों ने बात की तो 10 लाख रुपए की मांग युवक द्वारा साथ रहने के लिए की गई। इस मामले को लेकर टीआइ ज्योति शर्मा ने बताया है कि साईं रेसीडेंसी के रहने वाले 32 साल के उषा शाह द्वारा ये शिकायत की गई है कि उसका पति आशीष शाह, ससुर और सास गुठेरता डाबरी पौड़ी गढ़वाल के वालों के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है।
शिकायत में ये बताया गया है कि उषा पहले अपने पति आशीष के साथ लिव इन में रहती थी। ऐसे में दोनों ने 20 अक्टूबर 2020 में एक दूसरे से शादी कर ली। जिसकी वजह से तुरंत परिवार वालों ने शादी के लिए 2 लाख रुपए जुगाड़ किए। लेकिन शादी के बाद आशीष किसी और से भी बात करने लग गया। ऐसे में 2021 में वह जुलाई में गांव जाने की बात कह कर इंदौर से चला गया। उसके बाद वह वापस नहीं आया। जब उससे बात करने की कोशिश की गई तो उसने पैसों की मांग की। ऐसे में उषा ने परेशान होकर केस दर्ज करवाया।