Indore News : बाणगंगा ब्रिज पर रोजाना इतने बजे से बंद रहेगी ट्रकों की इंट्री, ये है वजह

Indore News : बाणगंगा से ब्रिज की तरफ जाने वाले ट्रकों की एंट्री शाम 5 बजे से 9 बजे तक के लिए बंद कर दी गई है। ये यातायात व्यवस्था को देखते हुए किया गया है।

Indore News : इंदौर शहर के कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर ट्रकों की एंट्री सबसे ज्यादा रहती है। इस वजह से ट्रैफिक जाम होने की भी समस्या हो जाती है और आम नागरिक को भी परेशानियां झेलना पड़ती हैं। सबसे ज्यादा बाणगंगा क्षेत्र में ट्रकों की एंट्री होती है।

ऐसे में इन सभी व्यवस्थाओं को देखते हुए बाणगंगा से ब्रिज की ओर जाने वाले ट्रकों की एंट्री पर रोक लगाई जा रही है। शाम 5 बजे से 9 ट्रक इस क्षेत्र में एंट्री नहीं कर पाएगा। अगर कोई एंट्री करता पाया गया तो पुलिस उस ट्रक को जब्त कर लेगी।

Indore : यातायात पुलिस और उद्योगपतियों ने लिया फैसला 

आपको बता दे, शाम को ट्रकों की एंट्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए यातायात पुलिस और उद्योगपतियों ने मिलकर निर्णय लिया है। क्योंकि लगातार आम जनता की शिकायतें प्राप्त हो रही थी और सभी को ट्रैफिक की समस्या से भी गुजरना पड़ रहा था।

दरअसल, बाणगंगा ब्रिज पर ट्रकों को चढ़ने में काफी ज्यादा वक्त लगता है इस वजह से यातायात बाधित होता है और जनता को ट्रैफिक से निकलने में परेशानियां होती है। घंटों तक जाम लगा रहता है।

इस मामले को लेकर मंगलवार के दिन एक बैठक की गई जिसमें सहायक पुलिस आयुक्त अजीतसिंह चौहान और बाणगंगा टीआइ राजेंद्र सोनी के साथ कई व्यापारी शामिल हुए। सभी की सहमति के बाद ये फैसला लिया गया कि शाम के वक्त ब्रिज पर ट्रक नहीं जाएगा। अगर देखा गया तो पुलिस उसे जब्त कर लेगी।