Sitalamata Fall : मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से हाल ही में बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है मानपुर क्षेत्र के शीतला माता वॉटरफॉल के कुंड में दो युवकों की डूबने की वजह से मौत हो गई है। दरअसल ये दोनों युवक अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए शीतला माता फॉल गए थे, लेकिन अचानक हादसे का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि चार दोस्त जो मेडिकैप्स कॉलेज में एक साथ पढ़ाई करते थे वह चरों बीते दिन पिकनिक मनाने के लिए गए थे।
इस दौरान मस्ती करने और पानी में नहाने के लिए कुंड में उतर गए। मस्ती करते-करते दो दोस्त कुंड के गहरे पानी में चले गए और वापस बाहर नहीं आ सके। दरअसल काफी देर तक तलाश करने के बाद देर शाम एक युवकों के शव को पानी से बाहर निकाला गया। दूसरे युवक के शव की तलाशी अभी तक जारी है।
जानें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, मेडिकैप्स कॉलेज में पढऩे वाले प्रखर पचौरी जिसकी उम्र 22 साल थी और वह सुखलिया का रहने वाला था। वहीं जुस्वारसिंह भी उसके साथ कॉलेज में पढ़ाई करता था। ये दोनों अपने दो अन्य दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए गए थे। लेकिन दोनों गहरे पानी में डूब गए जिसकी वजह से दोनों की मौत हो गई।
इस मामले को लेकर मानपुर थाना प्रभारी अरुण सोलंकी द्वारा बताया गया है कि दोनों युवक के शव को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया है। दोनों की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया गया था जिसके बाद देर शाम में एक के शव को बरामद किया गया। एक युवक का शव तो सुबह तक नहीं मिल पाया था। एनडीआरएफ की टीम उसे खोजने में लगी है। गोताखोरों की टीम शव को ढूंढने में लगी है। बता दे, पहले भी इस कुंड में दो युवकों की डूबने की वजह से मौत हो चुकी हैं।