Indore News : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर में नए बायपास यानी आउटर रिंग रोड को लेकर जल्द फैसला लिया जा सकता है। इसको लेकर बीते दिन सांसद शंकर लालवानी ने राजमार्ग परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी। जिसके बाद उन्होंने आउटर रिंग रोड पर फैसला लेने का अनुरोध किया है। इतना ही नहीं दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर इंदौर की कनेक्टिविटी दो जगह से हो इस पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
जानकारी के मुताबिक, इंदौर में आउटर रिंग रोड यानी नया बाईपास बनाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने 140 किलोमीटर के नए मार्ग का प्रस्ताव भेजा है। इस पर ही शंकर लालवानी ने नितिन गडकरी से जल्द निर्णय लेने की बात कही है। अगर इस पर मंजूरी मिल जाती है तो इंदौर में बनाया जाने वाला बायपास देश का दूसरा सबसे बड़ा बायपास होगा।
इतना ही नहीं एक और खास बात ये है कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर दो जगह से कनेक्टिविटी भी दी जाने वाली है। इसको लेकर सांसद शंकर लालवानी द्वारा बताया गया है कि दो विषयों पर माननीय नितिन गडकरी से मुलाकात की। ऐसे में इंदौर के आउटर बायपास पर उन्होंने जल्द फैसला लेने का आश्वासन दिया है।
ऐसे जोड़ा जाएगा दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर वाया गरोठ इंदौर को जोड़ने की तैयारी की जा रही है। इतना ही नहीं एक नया रास्ता बनाया जा रहा है जिसे सीधे गोधरा के पास इंदौर को जोड़ा जाएगा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे से गोधरा के पास इंदौर को एक और कनेक्टिविटी मिलेगी। इतना ही नहीं दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पकड़कर दिल्ली तक जाना है तो गरोठ होते हुए जाना होगा और सूरत, वडोदरा होते हुए मुंबई जाने के लिए गोधरा से एक नया रास्ता बनाया जाएगा जो सीधा वहीं पहुंचेगा।
इंदौर से मंगल राजपूत की रिपोर्ट