Indore Online Fraud : मध्यप्रदेश में लगातार ठगी के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। ठग ठगी करने के लिए नए-नए तरीके खोज रहे हैं। ऑनलाइन बाजार की तेजी से बढ़ती दुनिया के बीच ऐसे कई मामले ठगी के सामने आते हैं जो हैरान कर देते हैं। अभी हाल ही में इंदौर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिसमें बताया जा रहा है कि एक दुकानदार ने अमेज़न कंपनी को ठगी का शिकार बनाया है और लाखों रुपए का चूना लगाया है।
जी हां, इंदौर का दुकानदार अमेजॉन से ऑनलाइन कंप्यूटर बुलवाकर पुराने और खराब कंप्यूटर को पैक करके वापस रिप्लेस पर भेज देता था। वह एक बार नहीं कई बार ऐसा कर चुका है। लेकिन कंपनी इस धोखाधड़ी को पकड़ नहीं पाई। काफी लंबे समय से चले आ रहे इस फर्जीवाड़े का जब खुलासा हुआ तो पुलिस ने इस मामले की जांच की और आरोपित को गिरफ्तार किया। अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
Indore Online Fraud : ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, मामला इंदौर के नेहरू नगर स्थित कंप्यूटर दुकान का है। उस दुकान पर पुलिस की टीम ने छापेमारी भी की है। पुलिस का कहना है कि कंप्यूटर दुकान का मालिक असलम सैयद नेहरू नगर निवासी को अमित कुमार निवासी परसराम मार्ग की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है।
उस युवक की नेहरू नगर में डिस्काउंट फैक्ट्री के नाम से एक दुकान है। जिसमें वह सस्ते दामों में मोबाइल कंप्यूटर और कई डिजिटल गैजेट्स बेचता है। लेकिन जब पुलिस ने इस मामले की शिकायत मिलने के बाद जांच पड़ताल की तो यह पता चला कि दुकान पर सभी कंप्यूटर अमेजॉन से ऑनलाइन खरीदे हुए हैं ऐसे में पुलिस ने 9 कंप्यूटर जप्त भी किए।