Indore News : इंदौर के चौराहों पर एआईसीटीएसएल माय बाइक साइकिल के स्टैंड लगाए गए हैं। ऐसे में जरूरतमंद लोग कार्ड बनवा कर और पैसे भर कर इसका इस्तेमाल करते हैं। लेकिन हाल ही में एक युवक द्वारा माय बाइक साइकिल की चोरी की जा रही थी। लेकिन उस युवक को यातायात की टीम द्वारा रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
यातायात आरक्षक ने किया संयोगितागंज थाने की बीट के सुपुर्द
जानकारी के मुताबिक, यातायात के प्रधान आरक्षक 2143 आनंद और आरक्षक 2318 अजय तोमर ने युवक को पकड़ के संयोगितागंज थाने की बीट के सुपुर्द कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक एआईसीटीएसएल द्वारा किराए पर दी जाने वाली माय-बाइक साइकिल को कंधे पर उठाकर ले जा रहा था। तभी ड्यूटी पर मौजूद यातायात के आरक्षक ने उसे देख लिया।
उससे पूछताछ भी की गई तो युवक ने कहा कि उसने ये साइकिल मैंने ढाई हजार रुपए में खरीदी है। लेकिन ऐसा नहीं था क्योंकि साइकिल की स्थति देख कर ये साफ पता लगाया जा सकता है कि साइकिल का लॉक तोड़ने की कोशिश की गई लेकिन लॉक नहीं टूट पाया। ऐसे में युवक कंधे पर उस साइकिल को उठा कर ले जा रहा था।
युवक आजाद नगर की तरफ जाने वाले रोड पर जा रहा था तभी उसको पकड़ लिया गया। युवक से सख्ती से पूछताछ करने के बाद ये बात सामने आई कि रात में साइकिल को स्टैंड से निकालकर दीवार के पीछे झाड़ियों में छिपा दिया था। आज शाम को वहां से आजाद नगर होते हुए चितावाद ले जा रहा था। ये मामला नवलखा का है।