MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

इस बार इंदौर को वोटिंग मे भी नंबर 1 बनाने प्रयास शुरू, जिस क्षेत्र में मतदान कम, वहां कारण जानने निकले अधिकरी

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
इस बार इंदौर को वोटिंग मे भी नंबर 1 बनाने प्रयास शुरू, जिस क्षेत्र में मतदान कम, वहां कारण जानने निकले अधिकरी

Indore City Polling : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार इंदौर में अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए अधिकारियो ने मैदान पकड़ा है। जहां -जहां मतदान का प्रतिशत कम है वहां मतदाताओं से अपील कर इंदौर को स्वच्छता की तरह मतदान में भी नंबर वन बनाएं।

अधिकारी खुद उतरे मैदान में 
सीईओ स्मार्ट सिटी सभी दिव्यांक सिंह तथा एसडीम कल्याणी पांडे आज निर्वाचन टीम, बीएलओ टीम, एनजीओ टीम, आईईसी एक्सपर्ट रस्मी चौधरी, बेसिक्स, फीडबेक के प्रतिनिधियों के साथ फिल्ड पर उतरकर उन क्षेत्रों में भ्रमण किया गया जहां मतदान का प्रतिशत कम रहता है तथा नागरिकों से चर्चा कर उनके मतदान नहीं करने के कारण पता किए।

लोगों से की चर्चा 

अधिकारियों के दल के द्वारा मतदान को लेकर क्षेत्र की सभी मल्टी, रहवासिय संघ, रहवासियों, दुकानदार आदि से चर्चा भी की गई। अधिकारियों द्वारा नागरिकों को बताया गया कि मतदान करना उनका अधिकारी नहीं कर्तव्य भी है तथा नागरिकों से अपील भी की गई के इस बार इंदौर को स्वच्छता के साथ वोटिंग मे भी नंबर 1 बनाना है।