गर्मियों में लेना है Snow Fall का लुत्फ, इंदौर की ये जगह है सबसे बेस्ट

Avatar
Updated on -
Snow Fall Destination, snow city indore

Snow Fall Destination : इन दिनों सबसे ज्यादा लोगों को बर्फ में एंजॉय करना पसंद होता है। ऐसे में बर्फीली वादियों का आनंद लेने के लिए दूर-दूर तक घूमने के लिए जाते हैं। वहां बर्फ की सफेद चादर के बीच एडवेंचर एक्टिविटीज करना सफर को रोमांचित कर देता है।

आप भी बर्फ में एन्जॉय करना चाहता है तो और आपका बजट कम है आप दूर घूमने नहीं जाना चाहते हैं तो आज हम आपको कम बजट में भरपूर एन्जॉय करने के लिए इंदौर की एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां बर्फ की सफ़ेद चादर है।

Snow Fall Destination, snow city indore

इतना ही नहीं यहां बर्फ में कई तरह की एडवेंचर एक्टिविटी करने का लुत्फ भी उठाया जा सकता हैं। गर्मियों की छुट्टी में सबसे ज्यादा लोग यहां एन्जॉय करने के लिए आते हैं। इस जगह को स्नो सिटी के नाम से जाना जाता है। आप भी कम बजट में स्नो सिटी में भरपूर एंजॉय कर सकते हैं। यहां का अनुभव आपको रोमांचित कर देगा। चलिए जानते हैं स्नो सिटी के बारे में –

Snow Fall Destination : इंदौर का मशहूर Snow City

Snow Fall Destination, snow city indore

इंदौर के बिचोली मरदाना स्नो सिटी में घूमने के लिए आप जा सकते हैं। यहां पर आपको बर्फ की सफेद चादर में कई तरह की एक्टिविटी करने का मौका मिलता है। साथ ही ठंडक के एहसास के साथ आप यहां चाय और कॉफी की चुस्की भी ले सकते हैं। यहां आपको खाने के लिए भी कई चीजें मिल जाती हैं।

Snow Fall Destination, snow city indore

युवाओं के लिए यह जगह पसंदीदा बनी हुई है। आपको यहां पर लाइट डांस म्यूजिक पर थिरकने का भी मौका मिलता है। इसके अलावा आप फ्लाइट राइडिंग और स्काइंग का अनुभव भी ले सकते हैं। यहां आप छुट्टियों को मौज मस्ती के साथ यादगार बना सकते हैं।

Snow Fall Destination, snow city indore

अगर आप दोस्त, परिवार या सहकर्मियों के साथ घूमने जा रहे हैं और मौज-मस्ती की तलाश में हैं, तो यह जगह बेस्ट है। सुंदरता के साथ-साथ ही यह रोमांचकारी जगह है। यहां तनाव को दूर करने और रोमांचक सवारी के साथ-साथ बर्फ में खेलने का लुत्फ ले सकते हैं। रोमांच चाहने वालों के लिए एक बेहद उम्दा स्पॉट है। आप यहां आसानी से आ सकते हैं। ये इंदौर के बायपास रोड पर स्थित हैं।

 

 


About Author
Avatar

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं। मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News