इंदौर में 134 लोग कोरोना को हराकर घर लौटे, अब तक 625 हुए स्वस्थ

इंदौर| आकाश धोलपुरे| इंदौर में कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मरीजों का आंकड़ा भले ही बढ़ रहा हो लेकिन राहत की बात ये है कि कोरोना से संक्रमित इलाजरत लोगो के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है और वो कोविड पर जीत हासिल कर घर लौट रहे है।

बुधवार को इंदौर के 4 अलग – अलग अस्पतालों में इलाज करवा रहे 134 लोगो ने कोरोना को मात देकर घर की ओर रुख किया है। जिसके बाद अब तक कोरोना से ठीक होने वालो की संख्या 625 तक जा पहुंची है। आज 4 अस्पतालों से 134 मरीज डिस्चार्ज किये गये। जिला प्रशासन इंदौर के मुताबिक बुधवार को अरविंदों अस्पताल से 100 मरीज, इन्डेक्स हॉस्पिटल से 21 मरीज, एमटीएच अस्पताल से 6 मरीज और चोइथरामई अस्पताल से 7 मरीज डिस्चार्ज हुए है। अब तक इंदौर के 1681 पॉजिटिव मरीजों में से अब तक करीब 37 प्रतिशत लोग कोरोना को हराकर पूरी तरह से स्वस्थ हो गए। वही राहत की बात ये भी है कि संस्थागत क्वोरेंटाइन सेंटरों से 1653 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News