इंदौर क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे 2 आरोपी, लैपटॉप-मोबाइल समेत करोड़ों का हिसाब-किताब बरामद

इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने शानदार सफलता हासिल करते हुए करोड़ों रुपए के हिसाब किताब का सट्टा संचालित कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी एशिया कप के मैच पर ऑनलाइन सट्टा चला रहे थे।

Indore News: इंदौर में जुआ सट्टा जैसी अवैधानिक गतिविधियों को संचालित करने वाले आरोपियों के खिलाफ क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना के आधार पर राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की शिवसागर कॉलोनी में क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित कर रहे लोगों की धरपकड़ की गई।

क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर ने सूचना दी थी कि राजेंद्र नगर में दो लोगों द्वारा लैपटॉप के माध्यम से एशिया कप के हाई वोल्टेज मैच पर सट्टा संचालित किया जा रहा है। टीम ने तुरंत ही एक्शन लेते हुए  मकान पर कार्रवाई की तो यहां से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

एशिया कप मैच पर सट्टा

जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच इंदौर की इस कार्रवाई में जो दो आरोपी रोहित मित्तल और सुनील तिवारी गिरफ्तार किए गए हैं। वह लैपटॉप के माध्यम से एशिया कप के भारत-पाकिस्तान और इंग्लैंड न्यूजीलैंड मैच पर ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे। इस मामले में करोड़ों रुपए का हिसाब किताब होने की जानकारी भी सामने आ रही है।

करोड़ों का हिसाब बरामद

क्राइम ब्रांच की टीम ने जब आरोपियों के घर पर दबिश दी तो उनके पास से एक लैपटॉप, एक पेन ड्राइव, एक टैबलेट, दो रजिस्टर, 7 मोबाइल समेत करोड रुपए का हिसाब किताब लिखे हुए दस्तावेज बरामद किए गए हैं। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और इसे सट्टे के इस अवैधानिक कारोबार के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।