Indore News : मध्य प्रदेश का दिल इंदौर हर चीज में नंबर वन है। अब धीरे-धीरे देवी अहिल्या बाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की संख्या बधाई जा रही ताकि यात्रियों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े और उनका सफर आसान हो। लेकिन अभी कुछ दिनों से लगातार फ्लाइट्स में खराबी होने की खबर सामने आ रही हैं।
अभी हाल ही में एक खबर सामने आई है जिसमें बताया गया है कि बीते दो दिन से दो विमान खबर हो गए जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दो दिन पहले लखनऊ जाने वाला विमान ख़राब हो गया था और कल दोपहर में इंदौर से गोवा जाने वाला विमान ख़राब हो गया जिसकी वजह से फ्लाइट 5 घंटे लेट हो गई। ऐसे में यात्रियों को सही टाइम नहीं बताए जाने पर वह भड़क उठे और एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया।
Indore News : टाइम ना बताने पर भड़के यात्री
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को दोपहर 12:20 पर गोवा जाने वाला विमान 6E-6219 ख़राब हो गया था। विमान में जब यात्रियों को नहीं बिठाया गया था उससे पहले ही पायलेट को इस बात की आशंका हो गई थी जिसके बाद उन्होंने तत्काल प्रभाव से उसे ठीक करवाया लेकिन देर होने की वजह से फ्लाइट लेट हो गई। इस फ्लाइट की वजह से नागपुर से आने वाली और आज सुबह मुंबई से आने वाली फ्लाइट कैंसिल कर दी गई। ऐसे में यात्री और ज्यादा परेशान हो गए। जैसे तैसे यात्रियों को समझाया और मामला सुलझा। उसके बाद विमान रवाना हुआ।