इंदौर में निजी कंपनी से 20 लाख रुपए की धोखाधड़ी, मामला दर्ज

पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है वहीं पूरे मामले में कुछ संदेहियों को अभिरक्षा में भी लिया जा रहा है।

Amit Sengar
Published on -

Indore News : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ निजी कंपनी में की गई 20 लाख रुपए की धोखाधड़ी की शिकायत थाना बाणगंगा में की गई है शिकायत में बताया गया कि बुकिंग के नाम पर किरायेदारों से पैसा लेकर निजी खातों में डलवाने का मामला है पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है वहीं पूरे मामले में कुछ संदेहियों को अभिरक्षा में भी लिया जा रहा है।

इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के भवरासला में संचालित होने वाली निजी कंपनी के पदाधिकारी के द्वारा एक शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने बताया कि उनके कंपनी के साथ किसी के द्वारा धोखाधड़ी करते हुए 20 लाख रुपए की राशि अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर ली गई है।

मामला दर्ज, जाँच पड़ताल में जुटी पुलिस

धोखाधड़ी करने वाले ने बुकिंग के नाम पर किरायेदारों से किराए की राशि कंपनी के खाते में न ट्रांसफर कर अपने निजी खातों में ट्रांसफर कर ली गई। जिसमें शिकायत के आधार पर बाणगंगा पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। निजी कंपनी का नाम भी अधिकारी ने मीडिया को बताया।

जल्द ही प्रकरण का किया जाएगा खुलासा

एडिशनल डीसीपी रामस्नेही मिश्रा के अनुसार जांच के उपरांत ऐसे लोग जिन पर धोखाधड़ी करने का शक है उन्हें हिरासत में लिया जा रहा है और जल्द ही प्रकरण का खुलासा किया जाएगा।

इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News