इंदौर में पुलिस के हत्थे चढ़े 3 चेन स्नैचर्स, रिटायर्ड जज ने तारीफ कर कही यह बात

इंदौर, आकाश धोलपुरे। इंदौर (Indore) में महज 72 घंटे के भीतर ही हथियारों के दम पर चैन लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 चेन स्नैचर्स (chain snatchers) को पुलिस के साझा प्रयासों की बदौलत गिरफ्तार कर लिया गया है। इस पूरे मामले से जुड़ी एक घटना से फरियादी रिटायर्ड जज (retired judge) की पत्नि थी। जो द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में स्थित अपने निवास से गुरुवार को फिजियोथैरेपी के अन्नपूर्णा रोड़ क्षेत्र के चाणक्यपुरी रोड़ से गुजर रही थी। इसी दौरान बदमाशों ने उनके गले से चेन झपट ली थी। जिसके बाद शिकायत द्वारकापुरी थाने पर की गई थी।

यह भी पढ़ें…पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फिर रेप, युवती की शादी के बाद की यह हरकत, गिरफ्तार

इसी बीच शनिवार को इंदौर की भंवरकुंआ पुलिस ने पालदा क्षेत्र से वाहन पेट्रोलिंग के दौरान एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों को संदिग्ध हालातो में घूमते पाया। पुलिस के द्वारा पीछा करने पर बदमाश भागने की कोशिश करने लगे थे लेकिन सीएसपी और टीआई स्तर के अधिकारियों ने उन्हें गिरफ्त में ले लिया। पुलिस ने जब थाने ले जाकर बदमाशों से पूछताछ की तो उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। पुलिस ने बदमाशों के पास से 2 चेन बरामद की। वहीं उनके पास रखी पिस्टल और चाकू भी जब्त कर लिया। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने अपने नाम राहुल, करण और जीतू निवासी बाणगंगा बताया और माना कि उन्होंने 4 स्थानों पर चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया था।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur