इंदौर में बना 41वां ग्रीन कारिडोर, तीन दिन में दूसरी बार अंगदान, बचेंगी तीन जिंदगियां

इंदौर, आकाश धोलपुरे। अंगदान (organ donation) को लेकर मध्य प्रदेश (MP) का इंदौर (Indore) एक बार फिर नए इतिहास की ओर अग्रसर है। क्योंकि आर्थिक राजधानी में 3 दिन में एक बार फिर 41वां ग्रीन कॉरिडोर (41st Green Corridor In Indore) बनाया गया। दरअसल शहर की रहने वाली 37 वर्षीय नेहा चौधरी इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं और उनकी दिली इच्छा थी कि उनके अंगों को जरूरतमंदों को दान किया जाए, ताकि उनकी जिंदगी बच सके। जिसके बाद नेहा की मृत्यु होने पर उनके अंगों को तीन लोगों को डोनेट करने का फैसला उनके परिवारजनों ने लिया।

इंदौर में बना 41वां ग्रीन कारिडोर, तीन दिन में दूसरी बार अंगदान, बचेंगी तीन जिंदगियांइंदौर में बना 41वां ग्रीन कारिडोर, तीन दिन में दूसरी बार अंगदान, बचेंगी तीन जिंदगियां


About Author
Avatar

Harpreet Kaur