इंदौर, आकाश धोलपुरे। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां के खुड़ैल थाना क्षेत्र में 75 वर्षीय वृद्धा के दोनों पैर काटकर हत्या को अंजाम दिया गया है। वही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
दरअसल, हत्या की वारदात खुड़ैल थाना क्षेत्र के ग्राम छोटी खुड़ैल की है जहां रहने वाली 75 वर्षीय महिला की जान उसके दोनों पैर काटकर कर दी गई। बता दे कि महिला के दोनों पैर में पुरानी चांदी के वजनी कड़े पहनती थी जिसको चुराने के चलते ही वृद्धा के दोनों पैर काट दिए गए और कड़े चुरा लिए गए। हालांकि हत्या के पीछे की प्रारंभिक वजह तो पुलिस के सामने आ गई है , लेकिन हत्यारे अभी भी संदिग्ध ही माने जा रहे है। वही पुलिस पूरे मामले में बारीकी से पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े … Sehore News : कार्यवाही करने गए विद्युत अमले पर आरोपियों ने किया जानलेवा हमला
बता दे कि 75 वर्षीय जमनाबाई पति गणपत बागरी छोटी खुड़ैल गांव में अपनी विधवा बेटी के पास रह रही थी, वही उसके 5 बेटे भी है। 11 फरवरी से जमनाबाई अचानक लापता हो गई , जिसके चलते परिजनों काफी समय तक ढूंढने के बाद आखिरकार खुड़ैल पुलिस को सूचना दी , जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि अज्ञात हत्यारों ने जमनाबाई की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने दो संदेहियों को हिरासत में लिया है जिनमें एक संदेही बुजुर्ग महिला का पोता है।प्रारंभिक तौर पर मिली जानकारी के मुताबिक 11 तारीख से लापता हुई वृद्धा का शव घर से कुछ दूरी पर स्थित गोबर गैस प्लांट के गड्ढे में मिली। मंगलवार रात को खुड़ैल पुलिस ने वृद्धा के शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
हालांकि, पुलिस प्रारंभिक तौर मामले को हत्या तो बता रही है लेकिन स्पष्ट रूप से अब तक ये बता पाई है कि हत्यारा कौन है। वही घटना के बाद वृद्धा के अन्य परिजनों के बयानों के आधार पर ये बात सामने आ रही है कि , हत्या के पीछे की वजह 750 ग्राम वजनी चांदी के कड़े है और हत्या की वारदात को पोते ने अंजाम दिया होगा। फिलहाल, पुलिस ने पूरे मामले में संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है , वही शक की सुई वृद्धा के पोते पर ही घूम रही है और माना जा रहा है कि पुलिस जल्द ही इस बात की पुष्टि भी कर देगी।