इंदौर| शहर में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। जहां एक और पुलिस डिब्बा कारोबारी की हत्या की गुत्थी सुलझाने में व्यस्त है वही सोमवार शाम 7 वीं के एक छात्र की हत्या की सूचना ने पुलिस के चुनौती बढ़ा दी है। सोमवार को बंद पड़ी स्टील फैक्टरी में 7 वीं के छात्र की हत्या की वारदात सामने आई । बाणगंगा थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में प्रेम प्रसंग को वजह माना जा रहा है जिसके बाद दो संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि छात्र 18 जनवरी से लापता था और मामले में उसके अपहरण का मामला बाणगंगा थाने में दर्ज किया गया था। हत्या में मृत छात्र का नाम योगेश पिता दिनेश चौहान निवासी गोविंद नगर सामने आया है जिसकी उम्र 13 वर्ष बताई जा रही है। योगेश की बड़ी बहन का किसी से प्रेम संबंध था जिसके चलते विवाद की आशंका जताई गई है योगेश 18 तारीख को अपने घर से कुछ देर में आने का कहकर निकला था लेकिन देर रात तक वो नही लौटा जिसके बाद उसे ढूंढा गया और अंत मे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई। वही सोमवार को बंद पड़ी स्टील फैक्टरी के चौकीदार ने पुलिस को सूचना दी कि केबल वायर से किसी बच्चे को मारकर पेड़ से बांधा गया है जिसके बाद हरकत में आई पुलिस मौके पर पहुंची जहां छात्र की लाश मिली जिसके हाथ उसी के शर्ट से बांध दिए गए थे। इस मामले में पुलिस को उसी के स्कूल में पढने वाले दो छात्रों की जानकारी मिली जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पता चला कि छात्र की बड़ी बहन के प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की गई है। इधर, मृत छात्र के परिजनों की माने तो वो अपनी बहन का मोबाइल ले गया था यदि पुलिस लोकेशन के आधार पर उसे तलाशती तो उसकी जान बचाई जा सकती थी। फिलहाल हत्या की इस वारदात के बाद पुलिस की तफ्तीश जारी है।