इंदौर में टीआई और एसआई पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर 21 साल के युवक ने दी जान

Updated on -

इंदौर, आकाश धोलपुरे ।  इंदौर में बीबीए के स्टूडेंट ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। 21 साल के आकाश  माणकचंद बडिया ने मौत को गले लगाने से पहले तेजाजी नगर थाने के एसआई विकास शर्मा और चंदन नगर थाने के टीआई को खुदकुशी का जिम्मेदार बताया है। आकाश ने घटना से पहले मोबाइल स्टेटस पर इनके नाम डाले थे। पुलिस ने आकाश का मोबाइल जब्त कर लिया है। बाय जा रहा है कि पुलिस कर्मियों ने आकाश को उसकी एक फ्रेंड के साथ घूमते देख लिया था और उसके बाद से उसे झूठे मामले में फ़साने की धमकी देकर परेशान कर रहे थे, परिजनों ने गुरुवार को शव देखा और पुलिस को सूचना दी। आकाश महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज में फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट था। हालांकि जिन पुलिसकर्मियों पर आरोप लगे है वह इन आरोपों से इंकार कर रहे है उनकी माने तो लड़की उनके मोहल्ले में रहती थी और परिजनों ने उनसे मदद मांगी थी लेकिन आकाश को उन्होंने धमकाया नहीं सिर्फ समझाया था।

यह भी पढ़े.. कही आपकी गाड़ी की भी बीमा पॉलिसी फर्जी तो नहीं

आकाश की मौत के बाद परिजनों ने आरोप लगाया है कि मृतक आकाश के साथ परस्पर नगर की रहने वाली एक  लड़की कॉलेज में पढ़ती है। 10 फरवरी को दोनों कॉलेज से घूमने गए थे। एसआई विकास शर्मा जो लड़की को खुद का रिश्तेदार बताते हैं, उन्होंने दोनों को देख लिया था। इसके बाद विकास शर्मा ने आकाश को पकड़ा और अपने साथ चंदन नगर थाने ले गए। यहां स्टाफ के सामने झूठे केस में फंसाने, भाई को सस्पेंड कराने और परिवार को परेशान करने की धमकी देते हुए लड़की से दूर रहने के लिए कहा। इसके बाद से आकाश तनाव में चल रहा था।

बताया जा रहा है कि आकाश का भाई विकास सनावद में पटवारी है। उसकी एक छोटी बहन भी है। जिस दिन एसआई विकास शर्मा उनके भाई आकाश को थाने लेकर गया था, उस दिन टीआई ने उसे भगा दिया था। बाद में एसआई ने आकाश को वाट्सऐप कॉल कर धमकाया था। एसआई विकास पहले क्राइम ब्रांच में भी रह चुका है। मामला सामने आने के बाद आकाश के अप्रिजनों के बयान लेने के बाद पुलिस जांच की बात कह रही है।

 

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News