MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

Sunday Lockdown: इंदौर में ऐसा होगा प्रारूप, हर रविवार रहेगा कर्फ्यू

Published:
Last Updated:
Sunday Lockdown: इंदौर में ऐसा होगा प्रारूप, हर रविवार रहेगा कर्फ्यू

इंदौर| आकाश धोलपुरे| मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कल भोपाल में सप्ताह के हर रविवार को पूर्णतः लॉक डाउन की घोषणा की थी और अब इसी तारतम्य में इंदौर (Indore) में भी साप्ताहिक लॉकडाउन को लेकर प्रशासन बे प्रारुप तैयार कर लिया है जिसकी प्रमुख बातो को आज इंदौर जिला कलेक्टर मनीष सिंह (Manish Singh) ने मीडिया को बताया।

दरअसल, प्रदेश ने कोरोना कि रफ्तार को थामने के लिए सरकार द्वारा Sunday LockDown का फार्मूला अपनाया जाएगा। जिसके तहत एक स्थान से दूसरे स्थान तक परिवहन आम लोगो के लिए प्रतिबंध रहेगा। दरअसल, विकली लॉक डाउन की तरफ प्रशासन और सरकार को इसलिए आगे बढ़ना पढ़ा क्योंकि अन्य राज्यो से आ रहे यातायात पर एक तरह से थामा जा सके क्योंकि जानकारी में ये सामने आया है कि रविवार को लोगो की मूवमेंट ज्यादा बढ़ जाती है लिहाजा Weekly Lockdown एक ऐसा उपाय हो सकता है जिसके बाद लोगो की मूवमेंट पर रोक लगेगी और कोरोना के फैलाव पर एक हद तक रोक लगाई जा सकेगी।

इंदौर में जिला प्रशासन ने Weekly LockDown की आधिकारिक पुष्टि कर बताया है इंदौर में अब रविवार को कर्फ्यू रहेगा। जिसके बाद केवल अति आवश्यक सेवाओ को ही रविवार को खोला जाएगा। रविवार को अस्पताल और मेडिकल खुले रहेंगे और साथ ही दूध के वितरण के लिए सुबह का समय निर्धारित किया गया है याने दोपहर के बाद रात तक दूध विक्रय और वितरण पर प्रतिबंध रहेगा। वही रविवार को किराना सामान और सब्जियों के विक्रय के मामले में ये साफ हो गया गया है की न तो किराना दुकान खुली रहेगी और ना सब्जी का विक्रय किया जा सकेगा याने कर्फ्यू में कुछ इमरजेंसी सेवाओ को छोड़कर अन्य चीजें प्रतिबंधित रहेगी। इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने आज इस बात की जानकारी दी और बताया कि हर रविवार को लगने वाले कर्फ्यू के दौरान, प्रशासन, निगमकर्मी, मीडिया पुलिस और स्वास्थ्य सेवाओं को छोड़कर कर्फ्यू रहेगा। वही उन्होंने बताया कि दूध का वितरण केवल सुबह किया जा सकेगा और यदि कर्फ्यू का उल्लंघन कोई करते पाया गया तो उस पर कानूनी कार्रवाई कर उसे जेल तक भेजा जा सकता है।

हर, सप्ताग रविवार ( sunday) को लगने वाले lock down को लेकर जहां प्रदेश के अन्य जिलों में तैयारी शुरू हो गई है वही कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर में प्रशासन ने कर्फ्यू का प्रारूप तैयार कर लिया है जिसके बाद लोगो की आवाजाही पर रोक लग जायेगी जो कोरोना काल मे कारगर साबित होगा क्योंकि लोगो की मूवमेंट्स पर यदि नियंत्रण रहा तो कोरोना के फैलाव को रोका जा सकता है। लिहाजा, इस रविवार से आप हर रविवार को अपने घर मे अपने परिवार के साथ सुरक्षित रहे और महफूज रहे ये ही प्रशासन और सरकार की मंशा है याने unlock में weekly lock down.