दर्दनाक हादसा: टैंकर की टक्कर से पति-पत्नी की मौत, 7 साल का बच्चा घायल

Published on -

इंदौर| मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में गुरूवार दोपहर को एक दर्दनाक हादसा हो गया| एक टैंकर ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी| इस हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गई, वहीं 7 साल का मासूम बच्चा गंभीर घायल हो गया। हादसा सेज यूनिवर्सिटी के सामने हुआ| इस दर्दनाक घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया| 

जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर सेज यूनिवर्सिटी के सामने एक तेज रफ़्तार टैंकर (यूपी 78 सीटी 2829) ने  बाइक (एमपी 09 एनके 8518) जो तेज टक्कर मार दी| रंगवासा में रहने वाला रामेश्वर पिता बद्रिलाल बोड़ाना अपनी पत्नी श्यामाबाई और बच्चे बंटी को बाइक पर बैठाकर रंगवास से देवास के बरलई अपनी बहन से मिलने जा रहा था। तभी राऊ बायपास स्थित सेज यूनिवर्सिटी के पास सामने से आ रहे टैंकर ने उन्हें टक्कर मार दी| हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 7 साल का मासूम बच्चा गंभीर घायल हो गया।

हादसा इतना हृदय विदारक था कि मृतक महिला का शव दो टुकड़ों में बंट गया। वहीं पति के भी अंग सड़क पर दूर तक फैल गए। सड़क से निकल रहे लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी और कुछ लोगों ने घायल बच्चे को संभाला| हादसे के बाद बच्चा बिलखता रहा और अपने मम्मी पापा को आवाज देता रहा| मौके पर पहुंची पुलिस ने टैंकर चालक को पकड़ने के साथ ही टैंकर को जब्त कर लिया है। हादसे से आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया|  लोगों का कहना था कि बायपास पर बड़े वाहन तेज गति से चलते हैं जिससे अक्सर यहां हादसे होेते रहते हैं| 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News