Indore News : इंदौर में सरकार द्वारा पुरानी अवैध कॉलोनियों को वैध करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। जिसके लिए लगातार सर्वे किया जा रहा है। बता दें कि अवैध कॉलोनिया शहरों की सुनियोजित प्लानिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर को बहुत प्रभावित करती है। ऐसे में सरकार के नगरी प्रशासन विभाग ने पुरानी कॉलोनियों को व्यवस्थित विकास के लिए वेद कर दिया है।
नगर निगम को मिला निर्देश
बता दें कि इंदौर में ऐसी 100 कालोनियों को हाल ही में भेद करने की प्रक्रिया पूरी की गई है जबकि अवैध कॉलोनी बसाने वाले भू-माफिया भी कार्रवाई के बाद भी नहीं रुक रहे हैं और लगातार अवैध कॉलोनीयो के बसावट जारी है। ऐसे में सरकार ने नई अवैध कालोनियों पर कार्रवाई करने का मन बना लिया है और नगर निगम को इसकी सूची तैयार करने के लिए निर्देशित किया है।
इंदौर से मंगल राजपूत की रिपोर्ट