विदेश से लौटे 3100 लोगों की सूची मिलने के बाद इंदौर प्रशासन कर रहा उनकी तलाश

भोपाल। जहां एक तरफ कोरोना वायरस विश्व के लिए घातक बन चुका है और इसके बचाव के लिए केंद्र सरकार हर तरह के उपाय कर रही है। इसी कड़ी में अब केंद्र ने विदेश से लौटे 3100 लोगों की लिस्ट इंदौर को भेजी है। अब स्वास्थ्य विभाग इन लोगों के पासपोर्ट के जरिए इनका पता लगा रही है। सीएमएचओ डॉ प्रवीण जडिया ने बताया कि विदेश से लौटने वाले सभी यात्रियों पर निगरानी रख उनके सलाह दी गई है कि वो भीड़भाड़ वाली जगहों से दूर रहें और सारे जरूरी निर्देशों का पालन करें।

इस काम के लिये 150 कर्मचारियों की टीम तैयार की गयी है जिन्हें निगरानी रखने के लिए घर-घर भेजा जा रहा है। विदेश से लौटे 3100 लोगों में से लगभग 2000 लोगों की जानकारी उनके पासपोर्ट के मध्यम से मिल चुकी है लेकिन करीब 1000 से ज्यादा लोग अब तक ट्रेस नहीं हो पाए हैं। उनके पासपोर्ट में दिया गया पता बदलने के कारण स्वास्थ्य विभाग को उनका पता लगाने में कठनाई का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में स्वास्थ विभाग विदेश से लौटे लोगों तक पहुंचने के लिए पुलिस की सहायता भी ले रही है जिससे उन लोगों की तलाश जल्द की जा सके और उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा सके।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News