इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश से कश्मीर घूमने जाने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है कि अब इंदौर से श्रीनगर के लिए हवाई यात्रा शुरू होने जा रही है, हालांकि 28 मार्च से इंदौर से जम्मू के लिए सीधी उड़ान शुरू होने जा रही है। अब इस फ्लाइट में जम्मू पहुंचने के बाद यहां से यात्रियों को श्रीनगर की कनेक्टिंग फ्लाइट भी मिल जाएगी। इसके शुरू होने से इंदौर से यात्री एक ही दिन में श्रीनगर जा सकेंगे। अभी तक जम्मू या फिर कश्मीर जाने वाले यात्रियों को ट्रेन से जम्मू तक जाना पड़ता था या फिर दिल्ली से कश्मीर के लिए फ्लाइट लेनी पड़ती थी। लेकिन अब इंदौर से सीधे जम्मू और कश्मीर हवाई सेवा से जाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें… अप्रैल से लागू होगी नई हेरिटेज शराब पॉलिसी, मध्यप्रदेश के कई आदिवासी इलाकों में खुलेगी शराब की दुकान
गौरतलब है कि 28 मार्च से इंदौर से पहली बार जम्मू के लिए सीधी उड़ान शुरू होने जा रही है। कुछ दिनों पहले ही इसकी घोषणा की गई है, वही 16 फरवरी को ही इंडिगो एयरलाइंस ने इस उड़ान की घोषणा करते हुए टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी है। यह फ्लाइट हर सोम, बुध, शुक्र और शनिवार को इंदौर से सुबह 10.10 बजे रवाना होकर 12.10 बजे जम्मू पहुंचेगी। वहीं जम्मू से 12.40 बजे उड़ान भरकर 2.45 बजे इंदौर पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें… नर्मदा नदी में डूबने से 4 दोस्तों की मौत, शव मिले
तय टाइम टेबल के अनुसार इंदौर से उड़ान जम्मू पहुंचने के बाद दोपहर 2 बजे यात्रियों को जम्मू से इंडिगो की ही सीधी फ्लाइट श्रीनगर के लिए मिलेगी, जो 2.55 बजे श्रीनगर पहुंचेगी। इससे पांच घंटे से भी कम समय में यात्री श्रीनगर पहुंच सकेंगे। कंपनी ने इंदौर से श्रीनगर की फ्लाइट बुक करने पर किराए में भी छूट दी है। इंदौर से श्रीनगर का टिकट 5830 रुपए में उपलब्ध है। लंबे समय से इस हवाई सेवा की मांग की जा रही थी, अभी तक बड़ी संख्या में जम्मू या कश्मीर घूमने जाने वाले यात्रियों को ट्रेन से ही जाना पड़ता था लेकिन अब हवाई सेवा शुरू होने से यह काफी सुविधाजनक होगा।