स्वच्छता के बाद हवाई सेवा में इंदौर को सफलता, अप्रैल से शुरू होगी सीधी इंटरनेशनल फ्लाइट

After-the-cleanliness

इंदौर| स्वच्छता में नम्बर 1 इंदौर को एक के बाद एक कामयाबी मिल रही है। गुरुवार को इंदौर एयरपोर्ट पर लोकसभा स्पीकर व इंदौर सांसद सुमित्रा महाजन ने कई खुशख़बरिया एक साथ दी है| जिनमे इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट से पहली सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ान अप्रैल से शुरू होने वाली बात शामिल है और एयर इंडिया शारजाह के लिए फ्लाइट शुरू करेगा जिसकी मंजूरी आ चुकी है। 

लोकसभा स्पीकर ने बताया कि संभवत: 1 अप्रैल से फ्लाइट शुरू होगी। उन्होंने कहा कि सीधी फ्लाइट उड़ने से इंदौर की खाद्य वस्तुएं भी आसानी से शारजाह पहुंचाई जा सकेगी। वही उन्होंने एयरपोर्ट के विस्तार से लेकर एक और एयर टर्मिनल के साथ कार्गो सेवा जैसे कार्य व्यापक पैमाने पर करने की बात कही। स्वच्छता में देश मे नम्बर 1 इंदौर में रहने वाले सभी लोगो को बधाई देते हुए उन्होंने बताया कि एयर एशिया द्वारा इंदौर एयरपोर्ट को तीन अवाॅर्ड भी मिले। जिसके तहत 20 से 50 लाख यात्रियों की संख्या वाली कैटेगरी में एशिया पैसिफिक रीजन का बेस्ट एयरपोर्ट अवॉर्ड, बेस्ट कस्टमर सर्विस के साथ बेस्ट फैसिलिटीज और बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर का अवॉर्ड भी इंदौर को मिला।  महाजन ने कहा कि इंदौर के लिए आज काफी अच्छा दिन है। स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर लगातार तीसरी बार नंबर वन बना। इसके अलावा एयरपोर्ट को भी तीन अवार्ड मिले।


About Author
Avatar

Mp Breaking News