इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर से जम्मू के लिए 28 मार्च से हवाई सेवा शुरू हो रही है, वैष्णोदेवी जाने वाले लोगों के लिए यह बेहद अच्छी खबर है। अब इंदौर से जम्मू के लिए सीधी उड़ान मिल सकेगी। देवी अहिल्याबाई होलकर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से जम्मू के लिए सीधी उड़ान शुरू हो रही है जो सप्ताह में चार दिन रहेगी। लंबे समय से इस हवाई सेवा के लिए मांग की जा रही थी।
यह भी पढ़े.. जन्मकुंडली में बुरे योग बनने से , जिंदगी में हो सकती है ढेरों मुश्किलें
अब तक इंदौर से जम्मू के लिए सीधी उड़ान नहीं थी। वैष्णोदेवी जाने वाले यात्रियों को दिल्ली जाना पड़ता था। इसके बाद वहां से जम्मू की फ्लाइट मिलती थी। इंदौर से जम्मू के लिए सिर्फ ट्रेन का विकल्प था। इतना ही नहीं कनेक्टिंग फ्लाइट के इंतजार में भी समय बर्बाद होता था और टिकट मिलने में भी दिक्कतें आती थी। इसके चलते इंदौर से जम्मू के लिए सीधी उड़ान की मांग लंबे समय से की जा रही थी। अब जाकर यह मांग मंजूर हुई है। ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अनुसार इंडिगो एयरलाइंस इंदौर से जम्मू के लिए सीधी उड़ान शुरू कर रही है। 28 मार्च से यह उड़ान शुरू होगी जो सप्ताह में चार दिन चलेगी। इंदौर से सुबह 10.10 पर रवाना होकर दोपहर 12.10 पर जम्मू पहुंचेगी। वापसी में यह उड़ान 12.40 पर वहां से निकल कर दोपहर 2.45 पर इंदौर आएगी। इसका संचालन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को होगा।