माफियाओं के खिलाफ जारी रहे ‘ऑल आउट एक्शन’, संभागायुक्त के कड़े निर्देश

इंदौर| माफियाओं के खिलाफ चल रही कार्रवाई इंदौर में जारी रहेगी| संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने माफियाओं के विरूद्ध कार्रवाई को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिये हैं| उन्होंने कमिश्नर कार्यालय में आयोजित विशेष बैठक में माफियाओं के विरूद्ध चल रही कार्रवाई की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने दो विभागों को छोड़कर अब तक हुई कार्रवाई को सही दिशा में बताया और इसी लाइन पर आगे बढ़ने के निर्देश दिये। 

बैठक में संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने आबकारी और खनिज विभाग में अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने जमकर नाराजगी जतायी। खनिज अधिकारी से उन्होंने दो दिवस में निर्देशों का पालन करने के लिये कहा या निलंबन के लिये तैयार रहने की चेतावनी दी। बैठक में एडीजी मिलिंद कानस्कर, कलेक्टर लोकेश जाटव, एसएसपी श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र, आयुक्त नगर निगम  आशीष सिंह सहित सहकारिता, खनिज, आबकारी, परिवहन और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News