MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

कोरोना से जिंदगी की जंग हारा इंदौर का एक और डॉक्टर, मौत

Published:
Last Updated:
कोरोना से जिंदगी की जंग हारा इंदौर का एक और डॉक्टर, मौत

भोपाल/इंदौर। मध्यप्रदेश (madhypradesh) के मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर (indore) कोरोना (corona) के बढ़ते कहर के बीच एक और डॉक्टर (doctors)जिंदगी की जंग हार गए है। यहां 81 वर्षीय डॉक्टर बीके शर्मा (Dr. BK Sharma) की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। शर्मा चोइथराम अस्पताल(Choithram Hospital) में अपनी सेवाएं दे रहे थे।इससे पहले शहर में दो डॉक्टरों की मौत हो चुकी है।

जानकारी के अनुसार, इंदौर के चोइथराम अस्पताल में भर्ती डॉक्टर बीके शर्मा ने गुरुवार को अंतिम सांस ली। डॉक्टर शर्मा शहर के तीसरे ऐसे डॉक्टर हैं, जिनकी कोरोना महामारी की वजह से जान गई है। उन्हें शहर का सबसे अच्छा फिजिशियन माना जाता था।उन्होंने इंदौर में पढ़ाई करने के बाद लंदन में भी अध्ययन किया था। रिपोर्ट के अनुसार, अस्पताल प्रबंधन ने उनके निधन की पुष्टि की है। बता दें कि इससे पहले इंदौर शहर में डॉक्टर शत्रुघ्न पंजवानी, डॉक्टर ओमप्रकाश चौहान का भी कोरोना महामारी की वजह से निधन हो गया था।

बता दे कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2800 के करीब पहुंच गया है और मृतकों की संख्या 108 हो गई है।इधर प्रदेश मे भी आंकड़ा 6 हजार के करीब है।