किस मंत्री ने की एमपी को 14 हज़ार करोड़ रूपये रिलीज़ करने की घोषणा

इंदौर: मध्यप्रदेश को जल्द ही 14 हज़ार करोड़ रूपये मिलने जा रहे हैं। ये घोषणा केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने इंदौर में की। वो यहां दिशा 2020 रोज़गार मेला के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे और इसी दौरान उन्होने घोषणा की कि ये फंड जल्द ही जारी किया जाएगा। आपको बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में इसका उल्लेख किया था।

ये घोषणा ऐसे समय में हुई है जब प्रदेश सरकार अरसे से सरकारी खज़ाना खाली होने और फंड की कमी की बात कर रही है। इसी कारण कई जनकल्याणकारी योजनाओं में हितग्राहियों को पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है और कई जगह किसानों को अब तक मुआवज़ा भी नहीं मिला है। आज की इस महत्वपूर्ण घोषणा से निश्चित तौर पर प्रदेश सरकार को कुछ राहत मिली होगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News