फर्जी मार्कशीट बनाने वाला गिरफ्तार, 15 हजार रुपये में बेचता था बोर्ड और यूनिवर्सिटी की मार्कशीट

इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। इंदौर पुलिस ने फर्जी मार्कशीट बनाने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। दरअसल 554 लोगो की फर्जी मार्कशीट बनाकर धोखाधड़ी करने वाले एक शख्स की करतूतों का अंत उस वक्त आ गया और वो अपने असल ठिकाने तक याने सलाखो के पीछे जा पहुँचा। 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का चूना 550 से ज्यादा लोगो को लगा चुका आरोपी एक फरियादी की शिकायत पर पकड़ा गया। फरियादी ने जब उसकी मार्कशीट का मिलान ऑनलाइन किया तो पता चला कि उसके साथ धोखा हुआ है और उसने इस मामले की शिकायत तिलक नगर पुलिस को कर दी। जिसके बाद क्राइम ब्रांच और तिलक नगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ।

दुष्कर्म के आरोपी पर चला प्रशासन का चाबुक, अवैध मकान को किया ध्वस्त, मामले की जांच जारी

इंदौर क्राइम ब्रांच और तिलक नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही कर फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में फर्जी मार्कशीट, कंप्यूटर व प्रिंटर बरामद किए गए हैं। आरोपी अब तक कई लोगों को फर्जी मार्कशीट व सर्टिफिकेट के नाम पर करीब 1.5 करोड़ रुपये की धोखधड़ी कर चुका है। बता दे कि एक फरियादी की शिकायत और इन्दौर मुखबिर की सूचना पर फर्जी मार्कशीट व सर्टिफिकेट बनाने वाले मुख्य आरोपी सतीश गोस्वामी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 7 मॉनिटर, 6 सीपीयू, 2 प्रिंटर, 14 फर्जी मार्कशीट ओर 50 फर्जी मार्कशीट के कोरे पेपर, 1 मोबाइल फोन जब्त किया है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur