फेसबुक की दोस्ती में गई BCA छात्र की जान, नाबालिग FB फ्रेंड बना रही थी शादी का दबाव

Published on -
indore crime news

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर के एरोड्रम इलाके में रहने वाले एक छात्र ने अपनी जिंदगी अपने हाथों खत्म कर ली और वजह बनी उसकी 16 साल की फेसबुक फ्रेंड, बताया जा रहा है कि फेसबुक फ्रेंड छात्र को ब्लैकमेल कर रही थी और शादी करने के लिए धमका रही थी, हैरानी की बात है कि दोनों कभी मिले ही नहीं थे।

यह भी पढ़ें… शराब के मुद्दे पर BJP विधायक अजय विश्नोई ने घेरा अपनी ही सरकार को

हैरान करने वाला यह मामला सुनने वालों को चौंका गया, बाते जा रहा है कि एरोड्रम थाना क्षेत्र में 60 फीट स्थित कृष्णा कॉलोनी में रहने वाले 18 साल के सूर्यांश पाराशर ने रविवार देर रात फांसी लगा ली। उसके पिता पंडिताई का काम करते हैं। सूर्यांश बीसीए सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रहा था। पढ़ने में होनहार सूर्यांश की लॉकडाउन के दौरान एक लड़की से फैसबुक पर दोस्ती हुई, दोनों की बातचीत होने लगी, लड़की सतना की रहने वाली बताई जा रही है, बातचीत के बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। लड़की उस पर शादी के लिए दबाव बनाने लगी। वो कई बार उसे धमकी भी दे चुकी थी। ​​​परिजनों और सूर्यांश के दोस्तों की माने तो वह उस लड़की से कभी मिल यही नहीं लेकिन उसके बावजूद लड़की फैसबुक की दोस्ती में ही इतना इमोशनल हो गई कि वह सूर्यांश पर शादी करने का दबाव बनाने लगी, रविवार रात भी लड़की और सूर्यांश आपस में बातचीत कर रहे थे, इसी दौरान लड़की ने सूर्यांश पर शादी करने का दबाव बनाया लेकिन सूर्यांश ने मना कर दिया, लड़की ने उसे बदनाम करने की धमकी दी, जिसके बाद सूर्यांश  ने अपने कमरे में फांसी लगा ली, सूर्यांश के फांसी लगाने की खबर लड़की ने उसके दोस्तों को दी जिसके बाद दोस्त उसके घर पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी, फिलहाल पुलिस ने सूर्यांश  का मोबाईल फोन जब्त कर लिया है और जांच कर रही है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News