Tue, Dec 23, 2025

Indore : फिर बनेगा बेलेश्वर महादेव मंदिर, लोगों के प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने लिए फैसला

Written by:Ayushi Jain
Published:
Indore : फिर बनेगा बेलेश्वर महादेव मंदिर, लोगों के प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने लिए फैसला

Indore : बिलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुए हादसे के बाद अब तक मामला शांत नहीं हुआ है। नगर निगम द्वारा तोड़े गए मंदिर का विरोध अब तक लोग कर रहे हैं। आज सुबह 9 बजे बड़ी संख्या में क्षेत्र के रहवासी और व्यवसाय लोग इकट्ठा होकर प्रदर्शन करने निकले पैदल मोर्चा निकालने के साथ-साथ लोगों को जागृत किया। इतना ही नहीं मंदिर वापस उसी जगह पर बनवाने की मांग कलेक्टर से की।

indore

इस मांग के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने मंदिर को उसी जगह पर बनवाने की बात कही है। जानकारी के मुताबिक, लोगों ने आज प्रदर्शन में कहा कि हम सिर्फ 7 दिन का इंतजार करेंगे। अगर मंदिर नहीं बनवाया गया तो हम खुद मंदिर बनाने में जुट जाएंगे। बता दे, इस प्रदर्शन की वजह से आज सिंधी कॉलोनी मार्केट बंद रखा गया।

Indore : सीएम शिवराज ने कहा –

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बयान देते हुए कहा है कि इंदौर की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद हमें उस बावड़ी को भर दिया क्योंको वो मंदिर बहुत पुराना था। श्रद्धालुओं ने मंदिर की मूर्ति दूसरी जगह स्थापित की लेकिन मुझे ये लगता है कि पूरी तरह से सुरक्षित रखते हुए और सामजस्य, सद्भाव के साथ मंदिर को वापस से बना कर स्थापित कर दिया जाएगा ताकि लोग फिर से उस मंदिर में पूजा अर्चना कर पाए। गौरतलब है कि बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर हादसे में 36 लोगों की जान चले गई। इसके बाद प्रशासन ने बावड़ी को भर दिया और मंदिर भी ढहा दिया।