भारत आदिवासी पार्टी ने उम्मीदवारों की जारी की पहली सूची, इन सीटों पर किया नामों का ऐलान
आदिवासियों के मुद्दों को लेकर 2 साल पहले अस्तित्व में आई यह नई पार्टी आदिवासियों के हितों के लिए चुनावी समर में उतरी है।

MP Election 2023 : मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, बीजेपी, सपा, बसपा और आप पार्टी के अलावा एक और नया दल “भारत आदिवासी पार्टी” ने चुनावी मैदान में अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी है। वे 30 सीटों पर चुनाव लडेंगे।
2 साल पहले बनी इस पार्टी में 1000 सदस्य
बता दें कि आदिवासियों के मुद्दों को लेकर 2 साल पहले अस्तित्व में आई यह नई पार्टी आदिवासियों के हितों के लिए चुनावी समर में उतरी है। बताया जा रहा है कि 2 साल पहले बनी इस पार्टी में 1000 सदस्य हैं। अब इस आगामी विधानसभा चुनाव में आदिवासियों के मुद्दे उठाने के लिए पार्टी ने 30 उम्मीदवारों को उतारने की घोषणा की है।
अन्य संबंधित खबरें -
भारत आदिवासी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र सेवकराम ने आज एक प्रेस वार्ता में बताया कि 9 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा भी हो चुकी है, जिसमें झाबुआ, पेटलावद, थांदला, बड़वानी, सेलाना, सरदारपुर, राजपुर, बदनावर और बागली शामिल है। बाकी सभी सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा जल्द कर दी जाएगी।
इंदौर से मंगल राजपूत की रिपोर्ट