इंदौर। किसी जमाने मे इंडिया पाकिस्तान के होने वाले क्रिकेट मैचों के लिए प्रसिद्ध शारजाह में इंदौर सहित प्रदेश व देश के अन्य स्थानों से भेड़ बकरियां निर्यात की जाएगी। इसके लिए बाकायदा एक कार्गो कंपनी ने अनुमति मांगी थी जिसकी चंद फार्मलिटीज पूरी हो जाने के बाद प्रदेश की पहली कार्गो सेवा इंदौर से शुरू हो जाएगी जिसमें एक सप्ताह में दो अलग अलग दफा 40 – 40 टन भेड़ बकरियां याने कुल 80 टन इंदौर से सीधे शारजाह भेजी जाएगी। यदि सब कुछ ठीक रहा इसी साल की पहली अप्रैल से ये सेवा इंदौर से सीधे शुरू की जाएगी। कार्गो कंपनी द्वारा इनके निर्यात के लिए बकायदा रात 10 एयरपोर्ट पर भेड़ बकरियों को ले जाया जाएगा एक विशेष शेड में रखा जाएगा। जहां बकायदा बकरियों की स्कैनिंग की जाएगी और वैटनरी डॉक्टर पूर्णतः स्वस्थ भेड़ बकरियों को गले डॉक्टर की रिपोर्ट पर्ची होगी। विमान रात को एक बजे इंदौर आएगा और सुबह 4 बजे वापस रवाना हो जाएगा। हालांकिकार्गो विमान के जरिये भेड़ बकरियो के अलावा अन्य पशु और पक्षियों को भेजने की इजाजत नही रहेगी वही शारजाह से लौटते समय कार्गो के जरिये वहां के ड्राईफ्रूट और खजूर लेकर आएगा। इस मामले में एयरपोर्ट डायरेक्टर आर्यमा सान्याल की माने तो इस सेवा के शुरू होने के बाद भविष्य की संभावनाये बढ़ जाएगी। फिलहाल, अपनी तरह की अनूठी कार्गो सेवा का इंतजार शारजाह में किया जा रहा है ताकि भारतीय नस्ल की भेड़ – बकरियों उनको उपलब्ध हो सके।
इंदौर की भेड़ बकरियां अब जाएंगी शारजाह, जल्द होगी शुरुआत
Published on -