Mon, Dec 29, 2025

इंदौर में ऑनलाइन ठगी का बड़ा खुलासा, क्राइम ब्रांच में दर्ज हुई 38 शिकायतें

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
क्राइम ब्रांच ने कई बार एडवायजरी जारी कर आम नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। पुलिस का कहना है कि किसी भी संदिग्ध वेबसाइट, अज्ञात नंबर से बुकिंग करने से पहले पूरी तरह से जांच-पड़ताल कर लें।
इंदौर में ऑनलाइन ठगी का बड़ा खुलासा, क्राइम ब्रांच में दर्ज हुई 38 शिकायतें

Indore News : मध्य प्रदेश इंदौर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। यहां क्राइम ब्रांच में पिछले 6 महीनों में 38 शिकायते दर्ज हुई है, जिसमें बुकिंग के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी की गई है। हाल ही में भी दो नए मामले सामने आए हैं, जिनमें ठगों ने होटल बुकिंग और ट्रैवलिंग सेवाओं के नाम पर लोगों को अपना शिकार बनाया।

वहीं, क्राइम ब्रांच ने कई बार एडवायजरी जारी कर आम नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। पुलिस का कहना है कि किसी भी संदिग्ध वेबसाइट, अज्ञात नंबर से बुकिंग करने से पहले पूरी तरह से जांच-पड़ताल कर लें।

एडिशनल डीसीपी ने दी ये जानकारी

एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि यह ठग गिरोह होटल की फर्जी जानकारी और सुविधाओं को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करता है। लोगों को ठहरने के लिए विशेष पैकेज, टिकट बुकिंग, एडवांस बुकिंग और ट्रैवलिंग सेवाओं का लालच दिया जाता है। होटल, गेस्ट हाउस और ट्रैवलिंग वाहनों की आकर्षक तस्वीरें भेजकर लोगों का भरोसा जीता जाता है। पीड़ित जब ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर एडवांस पेमेंट कर देते हैं, तो उन्हें ठगी का अहसास होता है।

जांच जारी

अब तक क्राइम ब्रांच को मिले मामलों में 6 लाख रुपये से अधिक की ठगी की पुष्टि की गई है। फिलहाल, जांच जारी है।

इंदौर, शकील अंसारी