चुनाव से पहले भाजपा में कलह, पार्टी के वरिष्ठ नेता ने विधायक को दी ‘दांत तोड़ने’ की धमकी

Avatar
Published on -
bjp-leader-vishnu-shukla-threatens-party-mla-sudarshan-gupta-of-breaking-his-teeth

इंदौर। चुनाव से पहले भाजपा में अंर्तकलह समाप्त होने का नाम नही ले रही है। हालत यह हो गए है कि पार्टी नेता एक-दूसरे को ही गुंडा और फिर दांत तोड़ देने की धमकी देने से भी परहेज नहीं कर रहे। इसी के चलते निवर्तमान भाजपा विधायक सुदर्शन गुप्ता द्वारा अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता विष्णुप्रसाद शुक्ला को कथित तौर पर ‘हिस्ट्रीशीटर’ कहने पर बवाल मच गया है। जिससे आग-बबूला हुए शुक्ला ने भी गुप्ता के खिलाफ जमकर हमला बोला है। वरिष्ठ नेता विष्णु प्रसाद शुक्ला ने कहा है कि अगर विधानसभा चुनाव नहीं होते और विधायक सुदर्शन गुप्ता उनके खिलाफ गलत बयानबाजी करते, तो वो घूंसा मारकर उनका दांत गिरा देते। इस बयानबाजी ने पार्टी में भूचाल ला दिया है, ऐसे में बड़े नेताओं के सामने चुनाव से पहले एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-1 से भाजपा ने विधायक और प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष  सुदर्शन गुप्ता को मैदान में उतारा है। वही कांग्रेस ने भाजपा नेता विष्णुप्रसाद शुक्ला के बेटे संजय शुक्ला को टिकट दिया है। दरअसल,  गुप्ता ने एक अखबार के हालिया चुनावी कार्यक्रम के दौरान विष्णुप्रसाद शुक्ला को कथित तौर पर ‘हिस्ट्रीशीटर’ बताते हुए कहा था कि भाजपा ने उनके चुनावी प्रतिद्वंद्वी के पिता को पिछले चुनावों में 3 बार टिकट देकर गलती की। जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया था, जिसे शांत करने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन मामला शांत नही और बढ़ गया। शुक्रवार को शुक्ला ने कहा अगर विधानसभा चुनाव नहीं होते और गुप्ता मेरे खिलाफ इस तरह की गलत बात बोलते, तो मैं घूंसा मारकर उनके दांत गिरा देता। ‘बड़े भैया’ के नाम से मशहूर भाजपा नेता शुक्ला ने कहा विधानसभा चुनावों में गुप्ता मेरी पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार हैं और उनके सामने मेरा बेटा चुनाव लड़ रहा है। लिहाजा मैं इस स्थिति में अभी शांत रहना ही बेहतर समझता हूं।


About Author
Avatar

Mp Breaking News