इंदौर। भारतीय जनता पार्टी के विधायक रमेश मेंदोला का ऑटो चलते वीडियो वायरल हो रहा है| ख़ास बात यह है कि जिस ऑटो को वो चला रहे हैं, उसमे मोहम्मद रफी का गाया गाना ‘सब हैं चौकीदार’ गाना बज रहा है। वीडियो में विधायक के साथ उनके कुछ समर्थक भी सवार हैं| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किये ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान को इन दिनों भाजपा नेता आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं|
सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक चौकीदार की गूँज है| पिछले दिनों सबसे मेंदोला ने ही पीएम मोदी के इस अभियान को सपोर्ट करते हुए ट्वीटर पर अपना नाम बदला था| जिसके बाद पीएम मोदी के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से उन्हें ट्वीट भी किया गया था| जिसके बाद से ही अब विधायक इस अभियान के प्रमोशन में जुटे हुए हैं और तरह तरह के इवेंट में दिखाई दे रहे हैं| कुछ ही दिनों में वे चौकीदारों का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन भी करने वाले हैं| मेंदोला ने 25 मार्च को इंदौर में चौकीदारों का सम्मेलन आयोजित किया है। इसमें 5 हजार से अधिक चौकीदारों को सम्मानित किया जाएगा। ये आयोजन गौरी नगर स्थित महाकाल मैरिज गार्डन में होगा।