राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन, लालवानी बोले, चौकीदार नहीं पूरी कांग्रेस चोर है

इंदौर| भारतीय जनता पार्टी ने राफेल को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। भाजपाइयों का कहना था कि कांग्रेस ने राफेल को लेकर झूठ फैलाया था। इसी का विरोध करते हुए भाजपा ने राजबाड़ा पर राहुल गांधी और कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। राजबाड़ा चौक पर शाम को भाजपा नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए। सांसद शंकर लालवानी, नगर अध्यक्ष गोपी नेमा, विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय के अलावा कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी थी। मंडल अध्यक्ष का सपना देख रहे युवा कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में पहुंचे और प्रदर्शन के दौरान सात थानों का पुलिस बल  तैनात था। 

भाजपाइयों ने इस दौरान प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। सांसद शंकर लालवानी और नगर अध्यक्ष गोपी नेमा ने कांग्रेस सरकार को राफेल मामले में घेरा। उनका कहना था कि राफेल मामले में कांग्रेस ने झूठ फैलाया था, लेकिन अब जनता सब समझ चुकी है। जनता से कांग्रेसियों को माफी मांगना चाहिए। इस मौके पर इंदौर से बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने राफेल पर अपना स्पष्ट आदेश देकर कहा कि राफेल सौदे में किसी प्रकार की गड़बड़ी नही हुई है। बीजेपी सांसद ने कहा कि जिस प्रकार की टिप्पणी राहुल गांधी ने चौकीदार चोर कहकर की थी और अब सामने आ गया कि चौकीदार चोर नही बल्कि कांग्रेस पूरी चोर है। उन्होंने कहा राफेल वर्षो पहले देश की वायु सेना को मिल जाना था  लेकिन कांग्रेस की पूर्व सरकारों के कारण ऐसा नही हो पाया और 21 साल पहले जो राफेल देश मे आना था वो कांग्रेस के कमीशन लेने के कारण रुका हुआ था। जब हमारी सरकार आई तो राफेल को देश को समर्पित किया ऐसे में चौकीदार चोर कहने वाली कांग्रेस खुद चोर सिद्ध हुई है और राफेल मामले में राहुल गांधी पूरी तरह से फैल हुए है। इंदौर सांसद ने राहुल गांधी से कहा कि वो देश के सामने माफी मांगे नही तो बीजेपी और उग्र आंदोलन करेगी।


About Author
Avatar

Mp Breaking News