इंदौर। स्पेशल डेस्क रिपोर्ट।
मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा माफियाओ पर कार्रवाई के लिहाज से प्रशासन को फ्री हेंड कार्रवाई के लिए खुला कर दिया है। जिसके बाद इंदौर में माफियाओ पर पुलिस और निगम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है वही अब प्रशासन ने लिस्टेड बदमाशों पर भी मंगलवार से निगम ने नकेल कसना शुरू कर दी है। मंगलवार को इंदौर के परदेशी पूरा थाना क्षेत्र के लिस्टेड कुख्यात गुंडे राकेश भोई के अवैध निर्माणों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माणों पर हथोड़े चलाए है। गुंडे राकेश भोई पर परदेशीपूरा थाने में हत्या व हत्या के प्रयास सहित दर्जनों मामले दर्ज है। राकेश भोई ने अपने बाहुबल के चलते कई प्लाटो पर कब्जा कर अवैध निर्माण कर लिया जिसे निगम ने आज ध्वस्त किया है। जीवन की फेल में बने राकेश के अवैध निर्माण हटाने में निगम अधिकारियो को काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा सकरी गली होने के चलते निगम के बुलडोजर मशीने नहीं पहुँचपाने के कारण निगम ने बेलदारों से हथोड़े से ही अवैध निर्माणों को हटाने की कार्रवाई की।