संदीप तेल हत्याकांड: पुलिस ने मुख्य शूटर टारजन को किया गिरफ्तार

Published on -
business-men-Sandeep-tel-murder-case--police-arrested-chief-shooter-Tarzan-in-indore

इंदौर|  इंदौर के बहुचर्चित संदीप तेल हत्याकांड में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है ।पुलिस की मानें तो गिरफ्त में आया आरोपी घटना का मुख्य शूटर टारजन  है जिसने अपने साथी  बना  के साथ मिलकर व्यापारी संदीप तेल को मौत के घाट उतार दिया था।। पुलिस अब तक इस मामले में पांच गिरफ्तारियां कर चुकी है। वहीं साजिश का ताना-बाना बुनने वाला मुख्य आरोपी रोहित शेट्टी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

 दरअसल पिछले दिनों इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में व्यापारी संदीप तेल की दो शूटरों ने सरे बाजार गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसके बाद गिरफ्त में आए सुधाकर राव मराठा ने पुलिस समय – समय पर बरगलाया था । हालांकि पुलिस पर अब भी रोहित शेट्टी के पकड़े नही जाने को लेकर दबाव है लेकिन इसके पहले पुलिस की ताबड़तोड़ जांच के दौरान पुलिस ने एक के बाद एक सिलसिलेवार लोगों को हिरासत में लिया है और अब तक 5 लोगो की गिरफ्तारी हो चुकी है। घटना की जांच पर पुलिस को ज्ञात हुआ कि रोहित शेट्टी और संदीप तेल के बीच करीब 19 करोड़ के लेन-देन का विवाद चल रहा है।

 डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा की माने तो रोहित के अलावा एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है फिलहाल पुलिस ने इस मामले में सुधाकर राव मराठा सहित अन्य 3 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस पूछताछ में सुधाकर राव मराठा ने रोहित शेट्टी के इशारे पर सुपर किलर अविनाश और बना के माध्यम से संदीप का कत्ल करवाया था।। पुलिस ने इस मामले में देवास के विकास नगर के रहने वाले अविनाश उर्फ टारजन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक अविनाश उर्फ टारजन वारदातों को अंजाम देने के बाद अपना नाम बदल लिया करता था। हालांकि टार्जन का एक साथी बना पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। वहीं घटना का मुख्य आरोपी रोहित शेट्टी भी अब तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है।

शूटर अविनाश उर्फ टारजन ने खुलासा किया कि उसको आरोपी सुधाकर राव मराठा ने एक मर्डर करने के लिये ऑफर किया था जिसके एवज में सुधाकर आरोपी शूटर टारजन को मोटी रकम देने वाला था। शूटर टारजन ने आफॅर कबूल कर लिया था जिसके परिपेक्ष्य में घटना को कब, कैसे, कहां अंजाम देना है? इस संबंध में दिनांक 11.01.2019 को एस0आर0 केवल के मालिक रोहित सेठी के साथ मिलकर उसके डकाच्या में स्थित फार्म हाउस पर संदीप अग्रवाल को मारने के लिये बैठक आयोजित की गई थी जिसमें गैंगस्टर सुधाकर राव मराठा, उसके ड्राईवर रोहित सूर्यवंशी तथा भास्कर उर्फ सोनू त्रिवेदी, एवं सुधाकर का क्राईम पार्टनर देवीलाल, एस0आर0 केवल का मालिक, रोहित सेठी एवं उसके नौकर योगी बाबा के अलावा शूटर टारजन स्वयं शामिल हुआ था। यहां पर संदीप अग्रवाल पर गोलीबारी कर उसे जान से मारने की बात तय हुई थी जिसका जिम्मा शूटरों को दिया गया था। मीटिंग में टारजन को 50 हजार रूपये नगद तथा एक पिस्टल दी थी तथा निर्देशित किया था कि उसने अन्य शूटर बना को संदीप अग्रवाल के सारे घर, आॅिफस व अन्य ठिकाने दिखा दिये हैं अब जहां भी मौका मिले संदीप अग्रवाल की गोली मारकर हत्या कर देना। आरोपी टारजन ने बताया कि उसने अपने साथी शूटर के साथ आई-10 कार में घूमकर लगातार 04 दिनों तक रैकी की थी जिसमें इन्हें इस अवधि में गोली मारने का उपयुक्त मौका नहीं मिला लेकिन दिनांक 16.01.2019 को अन्य शूटर ने अपने साथियों को राजस्थान से देवास बुलाया व देवास से हत्या को अंजाम देने के लिये ये लोग कार से रवाना हुये जिन्होंनें संदीप अग्रवाल के महालक्ष्मीनगर स्थित फार्म हाउस जाकर रैकी की जोकि वहां नहीं मिला फिर ये लोग संदीप अग्रवाल के पालीवाल नगर स्थित मकान के बाहर, उसके घर से बाहर निकलने का इंतजार करने लगे तथा जैसे ही संदीप अग्रवाल घर से आॅिफस के लिये रवाना हुआ आरोपीगण, संदीप की गाड़ी का पीछा करते हुये उसके ऑफिस तक गये। ऑफिस के बाहर काफी समय तक इंतजार करने के बाद जैसे ही संदीप अग्रवाल बाहर कार में बैठने के लिये आया, वैसे ही मौका पाकर आरोपीगणों ने संदीप अग्रवाल पर गोलीबारी कर उसकी हत्या कर दी थी। टारजन दोबारा भी लौटकर संदीप अग्रवाल पर गोलियां मारने के लिये आया था जिससे संदीप की मृत्यु सुनिश्चित हो सके।

टारजन ने पुलिस टीम को पूछताछ में बताया कि वह आरोपी गैंगस्टर सुधाकर राव मराठा के साथ गत 05 वर्षो  से आपराधिक गतिविधयों में संलिप्त है टारजन मूल रूप से सागर का रहने वाला है जोकि इंदौर मे वाहन चालक का कार्य है पहले यह इंदौर देवास मार्ग पर बस कंडक्टर के रूप  में नौकरी करता था। टारजन ने बताया कि वह संदीप अग्रवाल पर गोलीबारी करने के बाद अपने साथियों के साथ कार को लावारिस हालत में तालावली चांदा क्षेत्र में छोड़कर बस में बैठकर भाग गया था तथा घटना में प्रयुक्त पिस्टल एवं बचे हुये जिंदा कारतूसों को अपने साथी रोहित सूर्यवंशी को देकर फरार हो गया था। आरोपी टारजन ने खुलासा कि रतलाम में सुधाकर राव मराठा के कहने पर पप्पू नामक व्यापारी पर दहशत फेलाने के उद्देशय से गोलीबारी की थी जिस पर से आरोपी टारजन के उपर थाना माणक चौक जिला रतलाम में हत्या का प्रयास का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था, आरेापी टारजन, सुधाकर राव मराठा द्वारा रतलाम में संचालित ढ़ोड़ा चूरा के काम में उसके गोडाउन पर चौकीदारी का काम करता था। आरेापी टारजन पर पूर्व में देवास जिले के कोतवाली थाने में मारपीट का प्रकरण भी दर्ज किया गया था उसके अलावा  धार में 363, 376 भादवि का अपराध पजीबद्ध हुआ था जिसमें आरेापी 01 साल जेल में सजा काट चुका है। आरोपी घटना करने के तुरंत बाद ही फरार हो गया था। प्रकरण के अन्य फरार आरोपियों के गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। शूटर टारजन को पकड़ने वाली टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) द्वारा नगद ईनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News