All India Bar Association: ऑल इंडिया बार एसोसिएशन की परीक्षा दे चुके अभ्यर्थियों के लिए काम की खबर है। बार एसोसिएशन की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी कॉपी की री-चेकिंग के लिए के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अंतिम तारीख 25 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है। इसके लिए परीक्षा दे चुके अभ्यर्थियों को बार एसोसिएशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना पड़ेगा। वहीं 25 अप्रैल के बाद अभ्यर्थियों को आवदेन करने का मौका नहीं मिलेगा। इसके लिए उम्मीदवार जल्द-से-जल्द आवेदन कर दें।
कॉपियों के री-चेकिंग का पहली बार हुआ प्रावधान
गौरतलब है कि अधिवक्ता की डिग्री लेने के बाद अभ्यर्थियों को ऑल इंडिया बार एसोसिएशन की परीक्षा देना पड़ता है। यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। वहीं बार एसोसिएशन परीक्षा की कॉपियों का पहली बार री-चेक किया जाएगा। इसके पहले कॉपियों के री-चेकिंग का कोई प्रावधान नहीं था। आपको बता दें कॉपियों की री-चेकिंग के लिए हाई कोर्ट बार एसोसिएशन और इंदौर अभिभाषक संघ ने लंबे समय से मांग की थी, जिसके बाद यह प्रावधान लागू किया गया है।