Wed, Dec 24, 2025

Indore News: कार ने एक्टिवा को मारी टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
Indore News: कार ने एक्टिवा को मारी टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल

Indore News : इंदौर में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां कार ने एक्टिवा सवार दो लोगों को रौंद दिया है। हादसे में 5 वर्षीय बच्चे और उसके पिता की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि दो बच्चे घायल हो गए है। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल, दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

जांच जारी

मामला में पुलिस ने कार चालक यशवंत कॉलोनी निवासी अजीत लालवानी को गिरफ्तार कर लिया है जो कि देश छोड़ भागने की फिराक में था। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही, घटना में सीसीटीवी फूटेज भी खंगाले जा रहे है। इधर, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट