यहां बेटी पैदा होने पर जमकर मनाया गया जश्न

celebration-on-birth-of-girl

इंदौर। स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। 

आम तौर पर आपने बेटे और बेटी में भेदभाव के कारण भ्रूण हत्या जैसी कई खबरों को सुना होगा लेकिन इंदौर से खुश कर देने वाली खबर सामने आई है यहां बेटी के जन्म पर पिता ही नहीं बल्कि पूरे परिवार ने जश्न मनाया और सजी हुई कार से नवजात बेटी को जश्न मनाते हुए पटाखे फोड़ते हुए पूरा परिवार घर लेकर आया। दरअसल, इंदौर के नार्थ थोड़ा इलाके में रहने वाले शेखर वर्मा के बेटे आनंद के घर शुक्रवार को एक बेटी ने जन्म लिया जिसके बाद पूरे परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं रहा । बेटी के जन्म की सूचना पर पूरा परिवार अस्पताल पहुंचा और ढोल धमाके से जश्न मनाते हुए वे अपनी  नवजात  लाडली को घर लेकर आए परिजन अस्पताल से घर तक नाचते गाते आये। परिजनों की खुशी को देखकर हर कोई दंग रह गया लेकिन जिसने भी यह जाना कि यह जश्न बेटी के जन्म का है तो वह भी आनंदित हो उठे। बेटी के जन्म पर जश्न मनाने के ख्याल के बारे में जब बेटी के पिता और दादा से पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि पिछले 30 सालों से परिवार में बेटी ने जन्म नहीं लिया था बेटी के आने के बाद पूरा परिवार खुश है उन्होंने बताया कि वह अस्पताल से लेकर घर तक सजी हुई कार में ढोल और पटाखों के शोरगुल के बीच इस नवजात का स्वागत करते हुए घर लेकर आए।  खुश कर देने वाली ये खबर उन लोगो के लिए एक सबक है जो बेटी के जन्म लेने के बाद खुद को बदनसीब समझते है वहीं जहां आए दिन नवजात भ्रूण हत्या की खबरें सामने आती है ऐसे में मध्यप्रदेश के इंदौर से बेटी के जन्म पर जश्न मनाने की जो खबर सामने आई है वह काबिले तारीफ है और सबक है कि बेटी है तो कल है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News