Cheap Cloth Shop: इस दुकान पर सिर्फ 50 रुपए में मिल जाते हैं फैशनेबल कपड़े, गर्ल्स की है फेवरेट

Diksha Bhanupriy
Published on -

Cheap Cloth Shop Indore: आजकल के फैशन और स्टाइल के दौर में लड़के हो या लड़की सभी को शॉपिंग करना बहुत पसंद होता है। जो लोग शॉपिंग के शौकीन होते हैं, उन्हें बाजार में मिलने वाली हर सस्ती से महंगी चीज की जानकारी होती है। कौन सी चीज कहां सबसे अच्छी और सस्ती मिलेगी इस बारे में लोगों को अधिकतर इंटरेस्ट लेते हुए देखा जाता है।

अगर आप भी शॉपिंग के शौकीन हैं और अलग अलग वैरायटी की चीजें खरीदना आपको पसंद है, तो आज हम आपके लिए एक ऐसी जगह की जानकारी सामने लाए हैं। जहां जाकर आप बहुत ही सस्ते दामों में अपनी पसंद का सामान खरीद सकते हैं।

यह जगह मध्यप्रदेश के इंदौर के राजवाड़ा में स्थित है, जहां लड़कियों के कपड़े बहुत ही सस्ते दामों में मिलते हैं। यहां शॉपिंग करने के लिए आपको ज्यादा पैसे बिल्कुल भी खर्च नहीं करने होंगे। चलिए आपको इस शानदार दुकान के बारे में जानकारी देते हैं।

ऐसी है Cheap Cloth Shop

इंदौर के राजवाड़ा में आपकी पूजा नामक एक भव्य और खूबसूरत सी दुकान है। जहां पर बहुत ही कम रेंज में अच्छी क्वालिटी और ढेर सारी वैरायटी के कपड़े लड़कियों के लिए बहुत ही आसानी से मिल जाते हैं। यहां पर टी-शर्ट से लेकर टॉप सब कुछ अवेलेबल है जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते हैं।

 

खास बात यह है कि दुकान के आइटम ऑनलाइन भी सेल किए जाते हैं और इसके इंस्टाग्राम पेज पर 50000 से ज्यादा कस्टमर है। जो लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं, वो यहां से सामान आसानी से मंगा सकते हैं।

मिलेगी ये वैरायटी

इस दुकान पर आपको कई तरह की वैरायटी एक ही छत के नीचे देखने के लिए मिलेगी। कपड़े, बैग या फिर चप्पल आपके यहां आसानी से अपनी पसंद की हर चीज की खरीदारी कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि वैरायटी का सामान अवेलेबल होने के चलते आप यहां आसानी से अपने पूरे आउटफिट का सेट तैयार कर सकते हैं।

 

दुकान पर मिलने वाले कपड़ों के सभी डिजाइन एक दूसरे से अलग और यूनिक होते हैं और आपको बहुत ही क्लासी लुक देते हैं। यहां आपको हमेशा फैशन और ट्रेंड में चल रहे कपड़ों और अन्य चीजों का कलेक्शन देखने के लिए मिलेगा। जैसे जैसे ट्रेंड चेंज होता है यहां की वैरायटी भी बदलती रहती है।

30 से 40 रुपए में करें शॉपिंग

इस दुकान पर समय-समय पर ऑफर भी चलाए जाते हैं और इस समय यहां पर काफी सस्ते में खरीदारी की जा सकती है। यहां मिलने वाले टीशर्ट और टॉप 30 से 50 रुपए में खरीदे जा सकते हैं। जो लड़कियां कॉलेज जाती हैं या फिर टीनएजर हैं उनके लिए यहां काफी किफायती दामों में सामान उपलब्ध है। यही वजह है कि बड़ी संख्या में खरीदार यहां पर पहुंचते हैं।

ऐसे शुरू हुई दुकान

आपकी पूजा नाम की इस दुकान की फाउंडर का नाम पूजा जैन है। शुरुआत में उन्होंने अपने दोस्त के साथ मिलकर इस काम को शुरू किया था। लेकिन बिजनेस में हुए मनमुटाव के चलते उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ा लेकिन एक बार फिर उन्होंने अपने दोस्त और भाई की मदद से इस दुकान को खड़ा किया, जो आज बहुत सफल है। उनके हजारों ग्राहक हैं जो खरीदारी करने के लिए दुकान पर आते हैं ऑनलाइन खरीदी भी करते हैं।

 


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News