MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

Indore News : सावधान! मुनाफे के नाम पर 100 से ज्यादा इंदौरियों के साथ ठगी, 1 करोड़ से ज्यादा का लगाया चूना

Written by:Ayushi Jain
Published:
Indore News : सावधान! मुनाफे के नाम पर 100 से ज्यादा इंदौरियों के साथ ठगी, 1 करोड़ से ज्यादा का लगाया चूना

Indore News : मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर संपर्क कर वीडियो लाइक करने की जॉब का लोगों को झांसा देकर ठगौरे ठगी कर रहे हैं। वीडियो लाइक कर मुनाफा कमाने के चक्कर में लोग ठगौरों के झांसे में आ गए। करीब 100 से ज्यादा इंदौरियों के साथ फ्रॉड किया जा चुका हैं। सभी से मिला कर करीब 1 एक करोड़ से ज्यादा रूपये ठगी किए जा चुके हैं। इस मामले को लेकर कई इंदौरियों ने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज करवाई।

उन शिकायतों के मुताबिक, ठगी करने वाले पहले तो लोगों से छोटे निवेश करवा कर मुनाफा दिलवा देते हैं लेकिन बाद में ज्यादा रकम लेकर बड़े निवेश करवा कर उनसे ठगी कर लेते हैं और मुनाफा भी नहीं देते। सबसे ज्यादा मामले वीडियो लाइक कर मुनाफा कमाने और जॉब के ठगी करने के सामने आए है।

साइबर ठग लोगों से एड और मैसेज के माध्यम से कांटेक्ट कर के पैसे अपने खाते में डलवाते हैं। उसके बाद पहले एक हजार का निवेश करवाकर 1500 देते हैं, फिर धीरे-धीरे कर 10 हजार रुपए खाते में डलवाकर 12 हजार देते हैं। ऐसे में लोगों के मन में लालच आ जाता है। तब ठगी करने वाले लाखों रूपये अपने अकाउंट में डलवा कर उन्हें मुनाफा देने के लिए मना कर देते हैं। एक डेढ़ लाख रूपये लेने के बाद भी ठग कहते हैं कि अब दो लाख का निवेश करोगे, तब ही मुनाफा मिलेगा।

उसे बाद लोगों को समझ आ जाता है कि ये फ्रॉड हो रहा है। इसके बाद वह क्राइम ब्रांच का रुख करते हैं। करीब एक महीने में 100 से ज्यादा इंदौर के लोग इसका शिकार हो चुके हैं। अब तक उन्हें 1 करोड़ से ज्यादा का चूना लगाया जा चुका है। पुलिस उन ठगौरों की जांच में जुट चुकी हैं। अभी तक ये जानकारी सामने आई है कि साइबर ठगोरे दुबई, इंडोनेशिया और फिलीपींस से यह रैकेट चला रहे हैं। विदेश में बैठे सरगना पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।