INDORE NEWS : इंदौर के एमवाय अस्पताल में एक बच्चे की मौत हो जाने के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा करते हुए पूरे ही मामले में डॉक्टर पर लापरवाही के आरोप लगाए है और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है वहीं परिजनों ने इस दौरान जमकर एमवाय हॉस्पिटल में हंगामा मचाया और डॉक्टर के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की तो फिलहाल पूरे ही मामले में जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है, इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में लापरवाहियों का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा है एक के बाद एक यहां पर इलाज के दौरान लापरवाही के कारण कई लोगों की मौत पहले भी हो चुकी है।
यह है मामला…
परदेसी पुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले बच्चे प्रेम को इलाज के लिए इंदौर के अस्पताल में परिजनों ने भर्ती किया था बता दे पिछले दिनों 16 वर्षीय बच्चे प्रेम को कान में फंगस हो गई थी अतः उसको इलाज के लिए परिजनों ने इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया था इसी दौरान अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर यामिनी गुप्ता नामक महिला डॉक्टर पर गंभीर आरोप भी लगाए, परिजनों का कहना था कि 16 वर्षीय बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था जब उसकी तबीयत पूरी तरीके से ठीक थी लेकिन एमवाय हॉस्पिटल में डॉक्टर यामिनी गुप्ता के द्वारा बच्चों को किसी तरह का कोई गलत इंजेक्शन लगा दिया गया जिसके कारण कुछ ही देर बाद उसकी हालत बिगड़ी और कुछ ही देर में है उसकी मौत हो गई फिलहाल जब उन्होंने इस पूरे मामले की जानकारी एमवाय अस्पताल प्रबंधन को दी तो उन्होंने किसी तरह के कोई संतुष्टि भरे जवाब नहीं दिए इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में ही जमकर हंगामा मचाया।
पुलिस जुटी जांच में
पूरे मामले की जानकारी जब संयोगितागंज पुलिस को लगी तो संयोगितागंज पुलिस ने पूरे ही मामले में बॉडी को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के अरविंदो अस्पताल पहुंचाया और परिजनों के बयानों के आधार पर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वही 16 वर्षीय बच्चे की इलाज के दौरान मौत हुई है उसके दसवीं क्लास में फर्स्ट डिवीजन में पास हुआ था लेकिन पिछले दिनों उसके कान में फंगस हो गई और उसे इलाज के लिए जब परिजनों ने वह अस्पताल में भर्ती किया तो वहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई अतः बच्चे के अचानक इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और उन्होंने एमवाय अस्पताल के डॉक्टर पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया, 16 वर्षीय बालक की मौत की गुत्थी अब पोस्टमार्टम हो जाने और रिपोर्ट आने के बाद ही सुलझेगी के आखिर किन कारणों से बालक की मौत हुई है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट