शराब माफिया का क्लीन स्वीप करने कमिश्नर ने छेड़ा अभियान

Published on -

इंदौर| भू माफिया के बाद अब इंदौर में शराब माफिया के खिलाफ मुहीम शुरू हो गई है| संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी के निर्देश पर शराब माफिया पर कार्रवाई का खाका तैयार कर लिया गया है| आबकारी अपराध करने वालों की जानकारी देने के लिये आबकारी विभाग द्वारा टेलीफोन नम्बर जारी किया गया है। इस नंबर पर लोग ऐसे अपराधों की जानकारी दे सकेंगे| जानकारी देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जायेगी। 

 जिले में ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत आबकारी अपराध करने वालों पर शिकंजा कस दिया है| सहायक आयुक्त आबकारी  राजनारायण सोनी ने बताया कि आबकारी अपराधों की जानकारी/ शिकायत/ सूचना आबकारी नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 0731-2533000 पर दी जा सकती है। जानकारी देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जायेगी। उन्होंने बताया कि इस नम्बर पर निर्धारित समय से पहले खुलने वाले तथा निर्धारित समय के बाद बंद होने वाली देशी एवं विदेशी मदिरा दूकानों,  रेस्तोरा बार, होटल बार, सिविलियन क्लब बार एवं व्यवसायिक क्लब बार आदि  की जानकारी भी दी जा सकती है। इससे पहले मंगलवार को संभागायुक्त की बैठक में कमिश्नर आकाश त्रिपाठी ने आबकारी अपराधों में कार्रवाई न होने पर नाराजगी जाहिर की थी| जिसके बाद अब शराब माफिया के खिलाफ भी मुहीम छेड़ दी गई है| 

गौरतलब है कि शराब माफियाओ को लेकर गुजरात लाइन (धार -झाबुआ-अलिराजपुर) प्रसिद्ध है ,सरकार का जितना कुल आबकारी का राजस्व है उसका आधा तो इन अवैध शराब तस्करी करने वाले तस्करो द्वारा गुजरात शराब भेज कर ही जुटा लिया जाता है। इस गौरखधन्धे में आबकारी विभाग के अधिकारियों की भी संलिप्तता की खबरे सामने आती है| ऐसे में संभागायुक्त त्रिपाठी ने शराब माफिया पर अब तक कार्रवाई नहीं होने पर असंतुष्टि जताई थी| 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News