लव जिहाद और धर्मान्तरण मामले के आरोपी कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी उर्फ़ अनवर डकैत की बेटी आयशा को इंदौर पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है, पुलिस का दावा है कि आयशा अनवर की फरारी में मदद कर रही है, उनके पास टेक्नीकल एविडेंस हैं, पुलिस ने आयशा को कोर्ट में पेश किया जहाँ से उसे तीन दिन के रिमांड पर लिया है।
इंदौर की बाणगंगा थाना पुलिस लंबे समय से अनवर कादरी की तलाश का रही है लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है, लेकिन इस बीच पुलिस को खबर लगी कि दिल्ली में कानून की पढाई कर रही अनवर की बेटी उसकी ब्मदाद कर रही है, पुलिस ने मुखबिर तंत्र मजबूत किया और फिर कुछ सबूत जुटाए और दिल्ली जाकर आयशा को गिरफ्तार कर लिया।
तकनीकी सबूत के आधार पर मददगार बेटी गिरफ्तार
एसीपी रुबीना मिजवानी ने बताया कि हमारे पास तकनीकी सबूत हैं जिसके आधार पर हमने आयशा को पकड़ा है, और उसका पीआर लिया है उससे पूछताछ की जा रही है कि वो कैसे अनवर की मदद कर रही थी , उन्होंने बताया कि अनवर पर इनाम की राशि बढ़ाकर 20 हजार रुपये कर दी गई है उसपर NSA भी लगा हुआ है पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
गिरफ्तार आरोपियों ने लगाये हैं अनवर कादरी पर फंडिंग के आरोप
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों इंदौर पुलिस ने लव जिहाद के आरोप में दो आरोपियों अल्ताफ खान और साहिल खान को गिरफ्तार किया था, पूछताछ में उन्होंने बताया था कि उन्हें कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी उर्फ़ अनवर डकैत ने पैसे दिए थे और कहा था कि उन्हें हिन्दू लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसाना है, शादी का झांसा देना है और उनसे देह व्यापार करवाना है इस बयान के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और तभी से उसकी तलाश जारी है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट





