कांग्रेस नेता का वीडियो वायरल – “पूरी कांग्रेस को ख़त्म कर दिया”, भाजपा ने ली चुटकी

Atul Saxena
Published on -
MP CONGRESS Gwalior News

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। राहुल गांधी इस समय भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हुए हैं लेकिन कांग्रेस (Congress) के अंदर ही रोज कुछ न कुछ ऐसा हो रहा है कि भाजपा (BJP)को तंज कसने और चुटकी लेने का मौका मिल रहा है।  आज मंगलवार को एक ऐसा ही वीडियो वायरल (Congress leader’s video viral) हुआ है जिसमें एक कांग्रेस नेता अपनी ही पार्टी के लोगों पर कांग्रेस को ख़त्म करने का आरोप लगा रहे हैं।  खास बात ये है घटनाक्रम के समय वहां कमल नाथ (Kamal Nath) भी मौजूद थे। भाजपा मध्य प्रदेश (BJP Madhya Pradesh) ने इस वीडियो को अपने ट्विटर एकाउंट से शेयर कर राहुल गांधी पर तंज कसा है।

मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ आज इंदौर पहुंचे, यहाँ उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और पार्टी कार्यकर्ताओं को कोई भी काम दिल से करने की नसीहत दी। हम सबको भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra of Rahul Gandhi) को सफल बनाना है।ये कोई आदेश या मज़बूरी नहीं है, ये यात्रा दिलों को जोड़ने के लिए है।

ये भी पढ़ें – Indore : खालसा कॉलेज में मंच पर कमलनाथ और कांग्रेसी, भड़का रागी जत्था

इसी दौरान एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक पार्टी कार्यकर्ता कहते सुनाई दे रहा है – कमल नाथ जी हैं तो क्या हम नहीं आ सकते क्या? अरे पूरी कांग्रेस ख़त्म कर शहर में उसने, जमीनी कार्यकर्ताओं को अलग करके। इस दौरान वहां वरिष्ठ नेता एवम कांग्रेस प्रवक्ता केके शर्मा भी मौजूद थे उन्होंने कार्यकर्ता को शांत कराया। वीडिया इंदौर रिपोर्ट का बताया जा रहा है कार्यकर्ता का नाम गजेंद्र वर्मा बताया जा रहा है। इस मामले में जिला अध्यक्ष विनय बाकलीवाल का कहना है कि वे एयरपोर्ट के अंदर आना चाहते थे लेकिन वहां सिमित लोगों को ही प्रवेश की अनुमति थी, इसलिए नाराजी सामने आई।

ये भी पढ़ें – BJP का मिशन 2023 : चुनावों से पहले संगठन में बड़ा फेरबदल, पांच संभाग के प्रभारी बदले

उधर इस वीडियो को मप्र भाजपा ने अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया है।  भाजपा ने वीडियो के बहाने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा – भारत जुड़ा हुआ है , कांग्रेस जोड़ने पर मेहनत करें राहुल गांधी।

उधर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ट्वीट किया – जो बंटे हुए हैं टुकड़ों में वो जोड़ने की बात करते हैं!

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर ने भी इस वीडियो को अपने ट्विवटर पर पोस्ट किया।  उन्होंने ट्वीट किया – पूरी कांग्रेस खत्म कर दी इसने … किसने…? अंदर कमलनाथ जी बैठक ले रहे थे।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News