Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष के साथ की मारपीट, छत्रीपुरा थाने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता शिकायत दर्ज करने की मांग

इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। इंदौर (indore) में आज सुबह से ही लोगो मे मतदान को उत्साह देखा जा रहा है और प्रशासन ने भी शांतिपूर्ण मतदान को लेकर कई दावे किए। हालांकि, इंदौर की विधानसभा 1 के वार्ड क्रमांक के सिरपुर स्थित मतदान केंद्र पर निर्वाचन के दौरान मतदाताओं को मतदान केंद्र पर नही जाने देने का मामला सामने आया था जिसके बाद बीजेपी के मेयर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव और कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी संजय शुक्ला मौके पर पहुंचे थे। इसके बाद मामूली विवाद को शांत किया गया और दोनों ही प्रत्याशियों ने साथ मे तस्वीर खिंचवाकर खुशनुमा माहौल में लोकतंत्र के उत्सव को मनाने का संदेश दिया।

यह भी पढ़े…RRR का जादू फिर दिखेगा पर्दे पर, सिक्वल में रामचरण तेजा और जूनियर एनटीआर की जोड़ी मचाएगी धमाल

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”