“काली” के विवादित पोस्टर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान आया सामने

इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। फिल्ममेकर लीना मण‍िमेकलई की डाक्यूमेंट्री ‘काली’ (kali) के पोस्टर के विवाद पर अब बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने बड़ा बयान दिया है। विवादित पोस्टर पर प्रतिक्रिया देते हुए कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने कहा की ये ईशनिंदा की श्रेणी वाला अपराध है और हिंदू सहिष्णु है इसलिए वह माफ कर देता है, वही अगर दूसरे धर्म की तर्ज पर सर अलग करने वाला तरीका हिंदुओं ने अपनाया तो क्या होगा इसकी कल्पना करना भी मुश्किल है।

यह भी पढ़े…Video : लड़की मज़े से खा रही थी आइसक्रीम, तेज़ी से आया बाज़ और फिर हुआ ये…


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”